राजकीय महाविद्यालय बी बी नगर में मनाया विश्व गौरैया दिवस

Bulandshahr News
Bulandshahr News: राजकीय महाविद्यालय बी बी नगर में मनाया विश्व गौरैया दिवस

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: राजकीय महाविद्यालय बी.बी.नगर में गठित में ग्रीन ग्लोब क्लब के तत्वावधान में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया। ग्रीन ग्लोब क्लब के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर जितेन्द्र राठी जी ने अवगत कराया कि गौरैया अपनी मित्रता और समूहों में रहने की प्रवृत्ति के लिए जानी जाती है इसलिए महाविद्यालय में जगह जगह इनके घोंसले बनाकर लगाए जा रहे हैं। Bulandshahr News

ग्रीन ग्लोब क्लब की संयोजिका पूजा राय ने बताया कि गौरैया की औसत जीवन प्रत्याशा 10 वर्ष से कम है और मुख्य रूप से 4 से 5 वर्ष के करीब है साथ ही गौरैया की भोजन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला डॉ० राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि विश्व गौरैया दिवस का लक्ष्य इनकी घटती आबादी के बारे में जागरूकता बढ़ाना और संरक्षण को प्रोत्साहित करते हुए हमारे पारिस्थिति की तंत्र के लिए गौरैया के महत्व की सार्वजनिक समझ को बढ़ाना है। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– मरकर भी जिन्दा रहेंगी इस देहदानी की यादें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here