21 युवतियों को दिया कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग प्रशिक्षण

Hanumangarh News
21 युवतियों को दिया कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग प्रशिक्षण

Hanumangarh News : तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता आरसेटी अनुदेशक मुकेश कुमार व अनिल सिंह राठौड़ ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुदेशक मुकेश कुमार ने कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग प्रशिक्षण को आजीविका का अच्छा अवसर बताया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। अनुदेशक अनिल सिंह राठौड़ ने बताया कि 30 दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 21 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। Hanumangarh News

डीएसटी सरिता शर्मा की ओर से प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मूल्यांकन जयपुर से आए डोमेन असेसर रामलाल व ईडीपी असेसर एसके वर्मा की ओर से किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म व नि:शुल्क आवासीय सुविधा प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि जल्द ही संस्थान में महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वूमेंस टेलर्स, ब्यूटी पार्लर, सॉफ्ट टॉयज के प्रशिक्षण आरंभ किए जाएंगे। प्रशिक्षण लेने के इच्छुक युवक-युवती रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष की ओर से प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर कार्यालय सहायक गणेशराम, रितिक अरोड़ा, सूरज आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

Churu Triple Murder Case: शक में रच दी गई दिल दहला देने वाली ट्रिपल मर्डर की साजिश!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here