लोहे की रॉड-डंडों से लैस होकर किया हमला, छीनी नकदी

Sadulpur News
सांकेतिक फोटो

निकाली जातिसूचक गालियां, सात नामजद व 7-8 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। कार, टेम्पो व बाइक पर सवार होकर आए एक दर्जन से अधिक लोगों ने लोहे की रॉड-डंडों से लैस होकर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। उसे जातिसूचक गालियां निकाली। सिर में कांच की बोतल से वार किया व नकदी छीन ली। डंडा मारकर मोबाइल फोन तोड़ दिया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में सात नामजद व 7-8 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार हरजिन्द्र सिंह (40) पुत्र मलकीत सिंह मजहबी निवासी वार्ड 6 सतीपुरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह सोमवार को दोपहर करीब 2.30 बजे सतीपुरा रेलवे फाटक के पास मंगतराम की दुकान के आगे खड़ा था। इतने में वहां पर एक कार, एक टेम्पो व मोटर साइकिल पर सवार होकर करीब 10-15 व्यक्ति आए। यह सब शराब के नशे में थे। इनके हाथों में लोहे की रॉड व डंडे थे। आते ही इन्होंने उसे जातिसूचक गालियां निकालते हुए कहा कि तेरे में बहुत अक्कड़ है। आज हम तेरी अक्कड़ निकाल देंगे। इन व्यक्तियों में शामिल कोमल सिंधी, महेन्द्र ओड, बब्बू ओड, ज्ञानी ओड, पवन भाट, धोलू भाट, गोलू को वह जानता है।

 जान से मारने की धमकी दी | Hanumangarh News

इनके साथ 7-8 अन्य व्यक्ति थे जिन्हें वह नहीं जानता। कोमल सिंधी ने उसके सिर में लोहे की रॉड से वार किया। धोलू भाट ने कांच की बोतल मारी। इसके बाद इन सब ने नीचे गिराकर डंडों व लोहे की रॉड से वार शुरू कर दिए। गोलू ने उसकी जेब में रखे 9500 रुपए निकाल लिए। मोबाइल फोन छीनने लगा। लेकिन उसने मोबाइल फोन नहीं छोड़ा तो हाथ पर डंडा मारा। इससे मोबाइल फोन टूट गया। शोर मचाने पर आस-पड़ौस के लोग आ गए। इन्होंने उसे छुड़ाया तो वह अपनी जान बचाकर मंगतराम की दुकान में घुस गया। तब ये लोग बाहर पड़ी ईंटें उठाकर दुकान में फेंकने लगे। इससे मंगतराम की दुकान का शीशा भी टूट गया।

काफी लोगों के एकत्रित होने पर ये लोग वहां से भाग गए। जाते-जाते धमकी दी कि आज तो इन लोगों ने उसे बचा लिया, आइंदा कहीं मिलेगा तो जान से मार देंगे। मौके पर पुलिस आ जाने के बाद वह थाना पहुंचा। वहां से उसे इलाज करवाने के लिए अस्पताल भेज दिया। उसके सिर में चार टांके आए हैं। पुलिस ने सात जनों के खिलाफ नामजद व 7-8 अन्य के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के अलावा मारपीट-छीनाझपटी के आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच एससीएसटी सैल सीओ अरुण शर्मा कर रहे हैं। Hanumangarh News

हमले में सिर में चोट लगने से गम्भीर घायल

हनुमानगढ़। चार-पांच बाइक पर सवार होकर आए एक दर्जन से अधिक लोगों के हमले में एक व्यक्ति सिर में चोट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में 14 अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार संजय (18) पुत्र कालूराम नायक निवासी वार्ड चार, तीस एसएसडब्ल्यू ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे उसके पिता कालूराम घर पर नहीं थे।

घर पर वह व उसके चाचा की दो लड़कियां थी। इतने में दुलाराम का दोहता उनके घर के गेट के आगे लघुशंका करने लगा। जब उसने वहां लघुशंका करने से मना किया कि तो दुलाराम का दोहता उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। तभी 4-5 मोटर साइकिलों पर 13 व्यक्ति और वहां आ गए। सभी ने मिलकर उसके घर के अन्दर ईंटें फेंकी और उसके साथ गाली-गलौज की। गण्डासे से घर के दरवाजे पर वार किया। जब उसके ताऊ राजेन्द्र बीच-बचाव करने के लिए आए तो उन्होंने उसके ताऊ के सिर में गण्डासे से वार किया और फायर किया।

शोर मचाने पर आसपास के लोग भाग कर आए तो हमलावर वहां से भाग गए। गण्डासे के वार से उसके ताऊ के सिर में गम्भीर चोटें लगी। उन्हें राजकीय जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुए उसके ताऊ राजेन्द्र को बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर में उसके ताऊ का इलाज चल रहा है। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई दलीप सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Churu Triple Murder Case: शक में रच दी गई दिल दहला देने वाली ट्रिपल मर्डर की साजिश!