ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कर धूमधाम से मनाया स्थापना माह

Naamcharcha
Naamcharcha: ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कर धूमधाम से मनाया स्थापना माह

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Naamcharcha: डेरा सच्चा सौदा के 76वे स्थापना माह और जाम ए इंसा गुरु का वर्षगांठ माह की खुशी में रविवार को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी राम ए खुशबू आश्रम कैथल में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा धूमधाम से संपन्न हुई। नामचचर्चा के दौरान साथ-संगत ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक वेद इन्सां ने पावन स्थापना माह बधाई देते हुए पवित्र नारा बोलकर की।

विनती भजन के साथ नामचर्चा (Naamcharcha) का शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात नामचर्चा में पहुंचे कविराज भाईयो ने अपनी मधुर वाणी से रूहानियत के सुंदर-सुंदर शब्द बोलकर गुरु महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा के अंत में पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के अनमोल वचन साध संगत ने ध्यानपूर्वक सुने। Kaithal News

ब्लॉक प्रेमी सेवक ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के बारे में साथ-संगत को जानकारी दी। उपस्थित साध संगत को बढ़-चढ़कर मानवता भलाई कार्यों को गति देने का आह्वान भी किया। अंत में सारी साध संगत को प्रशाद भी वितरित किया गया। इस मौके पर विभिन्न समितियों के जिम्मेवार ब्लाकों के प्रेमी सेवक 15 मैंबर, एमएसजी आईटी विंग के सेवादार हरियाणा 85 मेंबर सहित समूह साध संगत मौजूद थी। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– शरीर दान कर अमर हुए दीप, पीलीबंगा से एक और शरीरदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here