एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप

Barabanki News
सांकेतिक फोटो

बाराबंकी (एजेंसी)। Indian Railways: बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में रविवार को बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया और आनन-फानन में ट्रेन को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रोककर उसकी पूरी तलाशी ली गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह सूचना मिली कि बरौनी -ग्वालियर एक्सप्रेस में बम है। बम की सूचना से हड़कंप मच गया। बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और बम डिस्पोजल दस्ते ने तलाशी की। ट्रेन को करीब 50 मिनट रोका गया। सभी बोगियों में बम की सघन तलाशी की गई। हालांकि सूचना गलत पाई गई। तलाशी में ऐसी कोई सामग्री नहीं निकली। Barabanki News

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीवी नाथ ने बताया कि आज सुबह 9:32 पर सूचना मिली कि ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस में बम है। कुछ ही मिनट बाद कई थानों की पुलिस फोर्स फायर ब्रिगेड और बम डिस्पोजल दस्ता बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंच भारी पुलिस बल के साथ ट्रेन के अंदर घुसकर हर डिब्बे में तलाशी लेनी शुरू की गई। डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल ने ट्रेन का चप्पा चप्पा छान मारा। करीब 50 मिनट तक सघन तलाशी की गई। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने भी पूरे स्टेशन को खंगाल डाला। यात्री भी भयभीत रहे। इस दौरान तरह-तरह की आशंकाएं प्रकट होती रहीं। स्टेशन अधीक्षक पीयूष कुमार वर्मा ने बताया कि फिलहाल ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है। Barabanki News

यह भी पढ़ें:– Tech News: इन्वर्टर AC और नॉन इन्वर्टर AC में से कौन सा है अच्छा, जानें दोनों के बीच का फर्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here