महिला चलती बस से गिरी नीचे, हेड इंजरी से हुई मौत

Samana News
Road Accident: बस-ट्रक की टक्कर में सात घायल, चार की हालत गंभीर

मृतक पति का मृत्यु प्रमाण लेने आई थी पड़ोसन, सरसा में खरीददारी के लिए साथ आ गई थी मृतका | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Road Accident: मंगलवार को जिला नागरिक अस्पताल के पास दोपहर को एक प्राइवेट बस से महिला की गिरने के कारण मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गलती बस चालक की थी। महिला की ओर से बस रोकने के लिए कहा गया, परंतु जिला नागरिक अस्पताल के समक्ष बस न रोकने पर महिला चलती बस से सड़क पर मुंह के बल गिर गई। Sirsa News

सिर में चोट लगने के कारण उसके कानों व नाक से खून बहने लगा। गंभीर घायलावस्था में जैसे ही लोगों ने उसे ट्रामा सेंटर तक लाया गया, उसने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान डबवाली के चौटाला गांव निवासी 38 वर्षीय गुड्डी के रूप में हुई है। गुड्डी अपनी पड़ोसी महिला चंद्रकला के साथ उसके किसी काम से जिला नागरिक अस्पताल आई थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। Sirsa News

 पति का मृत्यु प्रमाण पत्र लेने आई थी पड़ोसन, साथ में आई थी मृतका

अपने साथ आई पड़ोसन गुड्डी की सड़क हादसे में मौत हो जाने पर चंद्रकला को भी सदमा पहुंचा। वह एकाएक हुए इस हादसे से घबरा गई। उसे चिकित्सकों की ओर से जांच के बाद वार्ड में रखा गया। चंद्रकला के फोन पर सूचना देने के बाद मृतका गुड्डी के स्वजन अस्पताल पहुंचे। स्वजन मेनपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रकला के पति धनराज की दो माह पूर्व में जिला जेल में सांस की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसका पोस्टमार्टम जिला नागरिक अस्पताल में हुआ था। Sirsa News

चंद्रकला अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र लेने जिला नागरिक अस्पताल पहुंची थी। उसके साथ गुड्डी भी सरसा में खरीदारी करने के लिए बस में सवार होकर पहुंची थी। जिस प्राइवेट बस में वे सवार होकर जिला नागरिक अस्पताल पहुंच रही थी। उस बस के चालक की ओर से अस्पताल के सामने बस न रोकने पर उन्होंने आवाज लगाई। बस चालक ने स्पीड थोड़ी कम की। इसी दौरान बस के गेट पर खड़ी गुड्डी सड़क पर जा गिरी। वहीं आरोपित बस चालक मौका स्थल से फरार हो गया। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Blind Murder: आरोपी दो भाई गिरफ्तार, एक नाबालिग साथी को किया डिटेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here