‘मतदाता का फर्जी आधार बनाया तो होगी सख्त कार्यवाही’

Kairana News
Kairana News: 'मतदाता का फर्जी आधार बनाया तो होगी सख्त कार्यवाही'

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: कोतवाली प्रभारी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कस्बे के जनसेवा केंद्रों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र संचालकों को मतदाता का फर्जी आधार कार्ड बनाये जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना पुलिस टीम के साथ में जनसेवा केंद्रों के निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने नगर में संचालित दर्जनभर जनसेवा केंद्रों का जायजा लिया। Kairana News

कोतवाली प्रभारी ने जनसेवा केंद्र संचालकों को लोकसभा चुनाव में मतदाता का फर्जी आधार कार्ड बनाये जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। कहा कि ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कस्बे के जनसेवा केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। केंद्र संचालकों को फर्जी आधार कार्ड न बनाए जाने के लिए चेताया गया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Snake: कौतूहल का विषय बना गोगा मंदिर में निकला ‘नागराज’