Kitchen Garden: पहली से आठवीं तक के सभी स्कूलों में बनेंगे किचन गार्डन

Sirsa News
Kitchen Garden: पहली से आठवीं तक के सभी स्कूलों में बनेंगे किचन गार्डन

जिले के 472 स्कूलों में बने हुए हैं किचन गार्डन

  • बाकी में बनाने के निदेशालय ने जारी किए आदेश | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Kitchen Garden: सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मिड-डे-मील में स्वस्थ्य व शुद्ध भोजन मिल सकें, इसके लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग की ओर से किचन गार्डन डेवलप किए गए हैं और किचन गार्डन में उगाई सब्जियों से सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील भोजन की थाली में परोसा जा रहा है। जिले में अभी तक 472 स्कूलों में किचन गार्डन है। Sirsa News

शिक्षा निदेशालय ने बाकी सभी स्कूलों में भी किचन गार्डन बनाने के निर्देश दिए गए है। जिसके पश्चात जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की ओर से खंड के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्कूलों को किचन गार्डन बनाने के निर्देश दिए गए है। सरसा जिले में पहली से आठवीं तक 820 स्कूल है। जिनमें से 472 में किचन गार्डन बने हुए है। बाकि में अब किचन गार्डन बनाए जाएंगे। ये किचन गार्डन स्कूलों के खेल मैदान में या इसके अलावा विद्यालय की भूमि पर विकसित किए जाएंगे।

यह होगा फायदा | Sirsa News

किचन गार्डन बनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को शुद्ध साग सब्जी उपलब्ध कराना है। स्कूलों में बनाए गए किचन गार्डन से विद्यालयों के छात्र स्कूल की क्यारियों में उगाई गई ताजी सब्जियां खाएंगे। किचन गार्डन में पालक, टमाटर, बैंगन, टिंडा के साथ मौसमी सब्जियों की पैदावार की जाएगी।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटाराम ने बताया कि निदेशालय की ओर से आठवीं तक के सभी स्कूलों में किचन गार्डन बनाने के निर्देश दिए है। इस संबंध में बीईओ के माध्यम से स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिए गए हैं। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– यूट्यूबर युवक-युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत