गाजियाबाद के सर्राफ से दो करोड़ की फिरौती मांगने के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

Ghaziabad News
Ghaziabad News: गाजियाबाद के सर्राफ से दो करोड़ की फिरौती मांगने के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

दो करोड़ की फिरौती मांगने वाला व्यापारी का पूर्व कर्मचारी निकला,पुत्र के हाथों लिखवाया था व्यापारी को धमकी भरा पत्र, मांगे थे दो करोड़

  • स्वाट टीम और एसएचओ सिहानी गेट रवेंद्र गौतम की टीम ने किया सनसनीखेज खुलासा | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की स्वाट टीम नगर जोन व थाना सिहानीगेट पुलिस टीम ने सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए, दो करोड़ रूपये फिरौती(रंगदारी) मांगने के आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया। यह जानकारी थाना सिहानीगेट में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान डीसीपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय कुमार ने एसीपी नंदग्राम रविकुमार और थाना प्रभारी सिहानीगेट रवेंद्र गौतम की मौजूदगी में दी।उन्होंने बताया कि डायमंड (सर्राफ) व्यापारी से दो करोड़ की फिरौती मांगने वाले आलमगीर और उसके पुत्र दानिश को स्वाट टीम और थाना सिहानीगेट प्रभारी रावेंद्र गौतम की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। Ghaziabad News

उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आलमगीर करीब 18 वर्षो तक सर्राफ (डायमंड व्यापारी) राजेश का कर्मचारी रहा है। उन्होंने नोट बंदी के दौरान उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। डीसीपी सिटी ने बताया कि 21अप्रैल – 2024 को डायमंड (सर्राफ) व्यापारी भुवन गोयल पुत्र राजेश गोयल निवासी मुकुंद नगर मेन हापुड रोड,गाजियाबाद ने सिहानीगेट थाने पर लिखित शिकायत दी, कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे एक लिफाफा बंद धमकी भरा पत्र भेजा गया है। जिसमे मुझसे 02 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गयी है। और ना देने पर मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है। उन्होंने बताया कि मामले में तत्काल संज्ञान लेकर थाना सिहानीगेट पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।

और मामले के खुलासे के लिए 05 टीमो का गठन किया गया। जांच के दौरान टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी की फुटेज को जांचा, परखा गया।और टीमों के प्रयास और स्थानीय इनपुट, मैनुवल इंटेलिजेंस व मुखबिर की सूचना के आधार पर 24 अप्रैल – 2024 को रंगदारी मांगने वाले आलम गीर (48) पुत्र इनाम निवासी भवन संख्या – 265, वार्ड नंबर-51 गांव मिर्जापुर थाना विजयनगर, गाजियाबाद और उसके पुत्र दानिश(23) पुत्र आलम गीर निवासी भवन संख्या – 265, वार्ड नंबर-51 गांव मिर्जापुर थाना विजयनगर, गाजियाबाद को नेशनल हाइवे – 9 स्थित जल निगम के टी प्वाइंट से गिरफ्तार कर लिया गया। Ghaziabad News

उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त आलमगीर ने बताया कि वह हापुड मोड के पास मुकुंद नगर में सर्राफ व्यापारी राजेश गोयल की पावरलाइन फेक्ट्री में पेंट करने का काम पिछले 18 सालो से कर रहा था । जहाँ से राजेश गोयल ने नोट बंदी के दौरान वर्ष – 2019 में यह कहकर उसे नोकरी से निकाल दिया कि अब काम की मंदी चल रही है। आरोपी ने बताया कि मेरे तीन बच्चे है। दो बेटे व एक बेटी, मैने तीनों बच्चों की शादी की और इस दौरान कुछ पर्सनल लोन भी लिया था। जिस कारण मुझ पर कर्जा हो गया था। बोला मैं राजेश गोयल की वजह से कर्ज में डूब गया था। इस वजह से मैंने अपने बेटे दानिश के साथ मिलकर फिरौती मांगने का षड्यंत्र बनाया था।डीसीपी सिटी ने बताया कि फिरौती मांगने वाले दोनो आरोपियों, आलमगीर और उसके पुत्र दानिश को जेल भेज दिया गया। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– लाखों कट्टे गेहूं खुले आसमान के नीचे, व्यापारियों में रोष