फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Fazilka News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने पंजाब के जिला फाजिल्का नत्था सिंह वाला से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को बीएसएफ खुफिया इकाई की एक विशेष सूचना के आधार पर, पंजाब पुलिस के सहयोग से बीएसएफ के जवानों ने फाजिल्का जिले के सीमावर्ती गांव नत्था सिंह वाला के बाहरी इलाके में संदिग्ध ड्रग तस्करों को निशाना बनाते हुए नाकाबंदी की थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान समन्वित प्रयासों के परिणामस्वरूप नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल तीन तस्करों को पकड़ा गया। Fazilka News
पकड़े गए लोगों से पूछताछ में नशीले पदार्थों की खेप के स्थान के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई। बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से देर शाम गांव नत्था सिंह वाला में तलाशी अभियान चलाया और संदिग्ध आधा किलोग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया। क्षेत्र की बाद की खोज के परिणामस्वरूप बुधवार सुबह आधा किलोग्राम हेरोइन का एक और पैकेट बरामद किया गया। दोनों पैकेट पीले चिपकने वाले टेप में लपेटे गये थे और धातु के छल्ले जुड़े हुए पाए गए। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– इकरा हसन की फोटो लगी विवादित पोस्ट वायरल















