तीन एकड़ गेहूँ, पराली और ट्रॉली जलकर राख

Abohar News
Abohar News: तीन एकड़ गेहूँ, पराली और ट्रॉली जलकर राख

जमीन पर पड़े पत्थर की रगड़ से निकाली चिंगारी | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar News: अबोहर के गांव अचाड़िकी में बुधवार दोपहर एक किसान के खेत में खड़ी गेंहू की फसल में अचानक आग लगने से उसकी करीब 3 एकड़ फसल और आठ एकड़ पराली जलकर राख हो गई। आसपास के किसानों ने पहले खुद भी ट्रैक्टरों के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। हालांकि जब तक दमकल गाड़ी वहां पहुंचती तब तक पूरी फसल जल चुकी थी। इतना ही नहीं किसान के खेत में खड़ी ट्रॉली के दोनों टायर भी धू-धू कर जले गए। Abohar News

जानकारी के अनुसार अचाडिकी के जिंमीदार बलकरण सिंह धालीवाल की जमीन भंगरखेड़ा के पूर्व पंचायत सदस्य ओम प्रकाश ने ठेके पर ली हुई थी। बुधवार को उनके खेत में कंबाइन से गेहूँ निकाली जा रही थी कि अचानक जमीन पर पड़े पत्थर की रगड़ से चिंगारी निकलने पर गेहूँ में आग लग गई। आग को देखते हुए आसपास के खेतों और गांव से करीब 15 ट्रैक्टर बुलाए गए और दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। Abohar News

गांव से करीब 32 किलोमीटर दूर अबोहर से जब तक गाड़ियां वहां तक पहुंची तो तीन एकड़ गेंहू और पड़ोसी किसान इस्सर सिंह की 8 एकड़ पराली जल गई। इस दौरान गेहूँ से लदी खड़ी एक ट्राली भी जल गई। इस आग की घटना में जहां डेढ लाख की गेंहू जल गई वहीं 50 हजार की ट्राली भी जलकर राख हो गई। Abohar News

यह भी पढ़ें:– फ्लाइट बुकिंग पर सेवा शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here