नगर निगम ने सड़क पर गिरे पेड़ को तत्परता से हटाया, बाधित नहीं होने दिया ट्रेफिक | Ghaziabad News
- निगम उद्यान विभाग टीम ने बगैर ट्रैफिक बाधित किये हटाया सड़क पर गिरा विशाल वृक्ष
गाजियाबाद (सच कहूँ/डॉ रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम सराहनीय कार्य कर रहा है। जिसके तहत शहर हित में लगातार समस्याओं के समाधान को लेकर निगम कर्मचारी जुटे हुए है। इसी क्रम में निगम उद्यान विभाग टीम के जरिए सराहनीय कार्य किया गया। बता दें कि राज नगर सेक्टर- 2 के पास गिरे हुए विशाल वृक्ष को उद्यान विभाग के मालियों तथा हेड मालियों व सुपरवाइजर की टीम द्वारा, बिना ट्रैफिक बाधित किया तत्काल मार्ग को खाली कराया गया। और यातायात प्रभावित नहीं होने दिया। निगम उद्यान विभाग के इस कार्यों की सभी ने खूब प्रशंसा की, वही नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह ने भी इस कार्य के लिए टीम को प्रोत्साहित किया गया। Ghaziabad News
क्या बोले, निगम उद्यान प्रभारी | Ghaziabad News
निगम उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह ने बताया कि राजनगर के सेक्टर- 2 में किसी बड़े वाहन के द्वारा एक विशाल वृक्ष को गिरा दिया गया था। जिससे कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। ट्रैफिक पूर्ण रूप से अस्त व्यस्त हो गया था किंतु समय से उद्यान विभाग की टीम के द्वारा जेसीबी व अन्य उपकरणों के माध्यम से मौके पर पहुंच कर समस्या का समाधान कराया। पेड़ बहुत ही बड़ा था, जिसको उठाया नहीं जा सकता था।
वही मौके पर आवश्यकता अनुसार कटिंग कर सड़क से वृक्ष को हटाया गया। और ट्रैफिक चालू रहा और कम समय में एक अच्छा कार्य उद्यान विभाग द्वारा किया गया। जिसके लिए मौके पर टीम की सभी ने खूब प्रशंसा की। स्मार्ट वर्किंग से प्रभावित कॉलोनी वासी भी निगम के कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– नशा तस्करी के आरोपी को 15 साल कैद व 250000 रुपए जुर्माना की सजा