Bribe: प्रॉपर्टी आईडी बनाने के नाम पर मांगी 3000 रिश्वत, नगर निगम का कंप्यूटर आप्रेटर गिरफ्तार

Panipat News
Panipat News: पानीपत में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Property ID: यमुनानगर जिले केजगाधरी नगर निगम में कार्यरत कंप्यूटर आप्रेटर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने प्रॉपर्टी डीलर आईडी बनाने के नाम पर तीन हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पंचकूला पुलिस थाने में मुकद्दमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की गई है। Chandigarh News

जानकारी मुताबिक जगाधारी के नगर निगम कार्यालय में कंप्यूटर आप्रेटर आशीष के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी कि आरोपी प्रॉपटी आईडी बनाने की एवज में तीन हजार रुपये मांग रहा है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। आरोपी जब शिकायतकर्ता से रिश्वत ले रहा था तो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– कलियुगी माँ की दिल दहला देने वाली करतूत!