चोरों ने खंगाला घर, गैस सिलेंडर चुराया

Hanumangarh News
चोरों ने खंगाला घर, गैस सिलेंडर चुराया

आईटआई कॉलोनी स्थित सूने घर में हुई वारदात

हनुमानगढ़। जंक्शन की आईटीआई कॉलोनी के एक घर में घुसे चोर ने पूरा घर खंगाल डाला। गनिमत रही कि घर में रुपए या कोई कीमती सामान नहीं था। जाते समय चोर घर से गैस सिलेंडर चोरी कर ले गया। गृह स्वामी अपनी पत्नी का इलाज करवाने के लिए पंजाब गया हुआ है। शनिवार सुबह सूचना मिलने पर जंक्शन थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। आईटीआई कॉलोनी निवासी सुरेश ने बताया कि उसका बेटा राकेश अपनी पत्नी संतोष का इलाज करवाने के लिए अबोहर गया हुआ है। Hanumangarh News

पीछे से छत्त के रास्ते घर में घुसे अज्ञात चोर ने कपड़े सहित अन्य सामान इधर-उधर बिखेर दिया। रुपए तो नहीं मिले लेकिन अज्ञात चोर गैस सिलेंडर चोरी कर ले गया। चोरी होने का पता शुक्रवार शाम को चला। जब वह मौके पर पहुंचा और दरवाजे का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो कमरे का ताला टूटा हुआ था और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। गैस सिलेंडर गायब था। चोरी दिन में हुई या रात्रि को इसका पता नहीं चल पाया है। संभावना है कि नशेड़ी प्रवृत्ति के शख्स ने वारदात को अंजाम दिया है। क्योंकि मोहल्ले में नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग घूमते रहते हैं। Hanumangarh News

Fraud: दुकान बेचने के नाम पर हड़पे दस लाख रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here