सीएम मान ने चब्बेवाल के पक्ष में किया प्रचार

Bhagwant Mann

गन्ना किसानों का एक-एक रूपया वापिस दिलवाएंगे: मान

होशियारपुर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने होशियारपुर से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के लिए प्रचार किया। उन्होंने यहां आप उम्मीदवार के साथ एक बड़ा रोड शो किया लोगों से डॉ चब्बेवाल को जिताने की अपील की। रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि हमें तो अब प्रचार के लिए कुछ कहने की जरूरत ही नहीं पड़ती। लोग खुद ही हमारे काम गिनाने लगते हैं। लोगों के बीच हमारा जीरो बिजली बिल बोलता है। Hoshiarpur News

मान लोगों से अपील की कि इस बार हमें 13-0 से जीता दो, फिर मैं दोगुने हौसले के साथ पंजाब के विकास के लिए काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं आपकी मजबूरी को मर्जी में बदलना चाहता हूं। गन्ना किसानों पर मान ने कहा कि होशियारपुर और आसपास के इलाकों में गन्ना की काफी खेती होती है। मैं गन्ना किसानों को भरोसा देता हूं कि आप चिंता न करें। जो भी प्राइवेट गन्ना मिल किसानों का बकाया पैसा नहीं दे रहे, उनसे आपका एक-एक रूपया जल्द दिलवाएंगे, मैं हमेशा ही किसानों का साथ खड़ा हूं। Hoshiarpur News

यह भी पढ़ें:– ये प्रधानमंत्री का पद कोई गोहाना के मातूराम की जलेबी है क्या : पीएम मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here