Punjab News: एक भी राशन कार्ड नहीं होगा रद्द, हम नये राशन कार्ड बनाने की तैयारी में: मान

Punjab News
Punjab News: एक भी राशन कार्ड नहीं होगा रद्द, हम नये राशन कार्ड बनाने की तैयारी में: मान

Punjab News:  पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में प्रचार के आखिरी दिन पटियाला से आप के उम्मीदवार डॉ. बलबीर सिंह के लिये प्रचार किया। मान ने कहा कि कुछ अखबारों द्वारा कुछ अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि पंजाब सरकार राशन कार्ड रद्द कर देगी। उन्होंने कहा कि यह सरासर झूठ और निराधार अफवाह है। वे चुनाव से ठीक पहले लोगों को गुमराह करना चाहते हैं। लोगों को सतर्क रहना चाहिये और ऐसी खबरों पर ध्यान नहीं देना चाहिये।

उन्होंने कहा कि कोई भी राशन कार्ड रद्द नहीं किया जायेगा, बल्कि जिन लोगों के पास अभी राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी राशन कार्ड जारी किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आप सरकार पहले की तरह लोगों को गेहूं और आटा वितरित करेगी और लोगों को उच्च गुणवत्ता वाला गेहूं ही मिलेगा। मान ने कहा कि कोई भी उन पर या श्री केजरीवाल पर एक रुपये का भी भ्रष्टाचार करने का आरोप नहीं लगा सकता।

केवल पंजाब विरोधी और भ्रष्ट ताकतें ही लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां अब वोट के लिये पैसे बांटेंगी, पैसे को मना मत करना लेकिन पैसे लेने के बाद भी अपनी मर्जी से और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिये ही वोट करना। उन्होंने पटियाला के कैप्टन परिवार पर भी कटाक्ष किया और कहा कि मुगल साम्राज्य के दौरान उनका परिवार मुगलों के साथ था। अंग्रेजों के शासन के दौरान वे अंग्रेजों के साथ चले गये। अकाली सरकार के दौरान वे अकाली थे और कांग्रेस के शासन में वे कांग्रेस पार्टी में थे। अब भाजपा की सरकार है, इसलिये कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनका परिवार भाजपा में शामिल हो गये। उन्होंने कभी भी लोगों का साथ नहीं दिया और न ही उन्होंने कभी आम लोगों के लिये कुछ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here