School Holidays: स्कूलों की छुट्टियों को लेकर आया ये आदेश, अब मिलेगी इतने दिन छुट्टी

School Holidays
School Holidays: स्कूलों की छुट्टियों को लेकर आया ये आदेश, अब मिलेगी इतने दिन छुट्टी

school holidays news: हिसार (संदीप सिंहमार)। जम्मू के स्कूल शिक्षा निदेशालय (डीएसईजे) ने ग्रीष्मकालीन क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एक जून से 16 जुलाई तक अवकाश का आदेश दिया। डीएसईजे आदेश में कहा गया, “जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में एक जून-16 जुलाई 2024 तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी।” साथ ही, शिक्षक अवकाश अवधि के दौरान विद्यार्थियों के किसी भी आॅनलाइन मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध रहें। आदेश में कहा गया, ” जारी अनुसूची के पालन में स्कूल के प्रमुख या शिक्षण स्टाफ की ओर से कोई भी चूक हुयी, तो नियमों के तहत कार्रवाई की जायेगी।” वहीं हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। हरियाणा के स्कूल 28 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे। स्कूल अब एक जुलाई को खुलेंगे। गौरतलब हैं कि हरियाणा में भीषण गर्मी के चलते कई जिले के डीसी ने पांचवीं तक के सभी स्कूलों में पहले ही 21 मई से 31 मई तक अवकाश की घोषणा कर दी थी। School Holidays

Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस में अब एक घंटे में देनी होगी कैशलैस इलाज की अनुमति, डिस्चार्ज के 3 घंटे के अंदर क्लेम सेटलमेंट है जरूरी

गर्मी का कहर अब उत्तर भारत के सभी राज्यों के स्कूलों में छुटियां घोषित, जाने अब किस दिन से खुलेंगे स्कूल? School Holidays

गर्मी के इन दिनों में स्कूलों में शिक्षा देना सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। यही सबसे बड़ी वजह है कि अब राजस्थान के बाद हरियाणा,पंजाब, हिमाचल,जम्मू कश्मीर,देश की राजधानी दिल्ली,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के स्कूलों में भी बाल वाटिका यानी नर्सरी क्लास से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों की छुट्टियां कर दी गई है। इसके अलावा अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में मॉनसून के चलते स्कूल व कॉलेजों को दो महीनों के लिए बंद कर दिया गया है। यहां स्कूल-कॉलेज अलग-अलग शेड्यूल के अनुसार 7 जुलाई से खुलने शुरू होंगे। इससे पहले स्कूलों में छुट्टियां करने के अलग-अलग दिन निश्चित होते थे। प्रत्येक राज्य के शिक्षा विभाग में छुट्टियों का एक निर्धारित शेड्यूल बना हुआ था। लेकिन गर्मी ऐसी पड़ी कि इस भीषण गर्मी ने सभी राज्यों के शिक्षा शेड्यूल को बिगड़कर रख दिया है।

Clogged Arteries: अगर शरीर में दिख रहे हैं ये लक्षण तो समझ जाएं नसें हो रही हैं ब्लॉक, बिना देरी करे पहुंच जाएं डॉक्टर के पास

अब इन राज्यों में 30 जून तक छुट्टियां रहेगी। हरियाणा,पंजाब व राजस्थान में 1 जुलाई को स्कूल खुलने का दिन निर्धारित किया गया है। लेकिन यह भी अभी संभावित है। यदि गर्मी आगामी दिनों में भी अपना कहर बरपाती रही तो छुट्टियां आगे बढ़ाई जा सकती है। हरियाणा के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को तो गृह कार्य देने तक का मौका नहीं मिला, क्योंकि पहले 21 से 24 में के लिए स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई थी। उसके बाद 25 को हरियाणा में लोकसभा चुनाव के कारण छुट्टी थी। 26 को रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहे और इसी दिन 26 से 31 मई तक स्कूलों को बंद करने के फिर आदेश जारी कर दिए गए। इसके बाद एक जून से 30 जून तक पहले से ही ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जा चुका है। अब स्कूलों के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह अपने बच्चों को छुट्टियों के दौरान गृह कार्य कैसे दें? पर स्कूलों ने बच्चों को गृह कार्य देने के लिए वैश्विक महामारी कोविड-19 की तरह आॅनलाइन ग्रुप बनाए हैं। अब इसी के माध्यम से स्कूल बच्चों को गृह कार्य दिया जाएगा व स्कूल खुलने की सूचना भी प्रेषित की जाएगी।