हरियाणा के उकलाना में बड़ा हादसा, एक की मौत

Hisar
Hisar हरियाणा के उकलाना में बड़ा हादसा, एक की मौत

हिसार : सच कहूँ/ सरदाना हिसार जिले के उकलाना के सुरेवाला चौंक रोड़ पर ट्रक के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोडकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक उकलाना के सुरेवाला चौक से भूना जीटी रोड़ पर उकलाना की नई अनाजमंडी सुरेवाला के पास सोमवार की सुबह सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति क ट्रक ने कुचल दिया। ट्रक का टायर व्यक्ति के ऊपर से गुजर गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसकी सूचना मिलते ही उकलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की तो मृतक की पहचान गांव सुरेवाला निवासी सज्जन कुमार के रूप में हुई। सूचना पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सरजीत सिंह के ब्यान पर ट्रक आरजे07जीडी-5770 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक सज्जन कुमार खेती बाड़ी का कार्यकर्ता था और अपनी पत्नी सहित चार बच्चों का पालन पोषण कर रहा था। सज्जन कुमार ने अपने दो बच्चों की शादी भी धूमधाम से की थी और वह अपने परिवार में कमाने वाला केवल एकमात्र सदस्य ही था। सज्जन की मौत पर उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। सज्जन कुमार के बीच के भाई की भी करीब सात आठ साल पहले मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here