Weather Update Today: गर्मी के और भयंकर होंगे हालत, इन 4-5 दिनों में हो सकती है बारिश!

Weather Update Today

Weather Update Today: हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। आधे देश में मानसूनी हवाएं चलने के बावजूद भी उत्तर भारत में कर्मी एक बार फिर गर्मी अपने उफान पर है। वीरवार को पंजाब के पठानकोट में अधिकतम पर 47.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इसी प्रकार हरियाणा के फरीदाबाद का अधिकतम तापमान भी 46.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

भारत मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र से जारी हुए मौसम बुलेटिन के अनुसार आगामी 5 दिनों तक भी गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। भारत मौसम विभाग ने 18 मई तक मौसम इसी प्रकार शुष्क बना रहने व भीषण गर्मी की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार पिछले 24 घंटे में अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, पटियाला, लुधियाना बठिंडा, चंडीगढ़, सिरसा, अंबाला, हिसार करनाल, नारनौल व रोहतक में हीट वेव से सीवियर हीट वेव चली। Weather Update Today

राजस्थान में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी | Weather Update Today

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के दक्षिणी भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश,जबकि उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज की गई है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री श्रीगंगानगर में तथा सर्वाधिक वर्षा 14.0 मिलीमीटर भोपालसागर, चित्तौड़गढ़ में दर्ज की गयी है। पश्चिमी राजस्थान में आगामी तीन दिन व पूर्वी राजस्थान में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद कहीं-कहीं आंधी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। इसी प्रकार आगामी दो दिनों में राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है। Weather Update Today

Haryana News: ‘ बालक ‘ गाँव की बेटी व देश की पहली महिला ने छुई एवरेस्ट की चोटी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here