हमसे जुड़े

Follow us

11.9 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home देश National High...

    National Highway: देश के इस राज्य की हो गई बल्ले-बल्ले, एक साथ 6 स्टेट हाईवे के निर्माण की मिली मंजूरी

    National Highway
    National Highway: देश के इस राज्य की हो गई बल्ले-बल्ले, एक साथ 6 स्टेट हाईवे के निर्माण की मिली मंजूरी

    National Highway: केंद्र सरकार ने देश के अंदर एक राज्य में 6 स्टेट हाईवे के निर्माण की मंजूरी दी हैं, एक साथ 6 स्टेट हाईवे की मंजूरी मिलने के बाद राज्य के लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई हैं, आपको बता दें कि बिहार राज्य को 6 स्टेट हाईवे के निर्माण की मंजूरी मिल गई है। National Highway

    ये सड़के बिहार स्टेट हाईवे प्रोजेक्ट-4 के फेज-1 की सड़के हैं, केंद्र में एनडीए सरकार बनते हीं राज्य में डेढ साल से अटकी इन सड़को के निर्माण की योजना का रास्ता साफ हो गया हैं। बिहार राज्य के अंदर इन सड़को के निर्माण के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक से 200 मिलियन डॉलर का लोन लिया जाएगा। विभाग ने इन सड़को को चयनित कर 73.71 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।

    आपको बता दें कि 9 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय बैंक एडीबी से लोन लेने पर सैद्धांतिक सहमति हुई थी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान ही प्री फैक्ट फाइंटिंग रिपोर्ट पर भी एडीबी और बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधिकारियों के बीच पहले ही 11-18 अप्रैल के बीच फाइनल वार्ता हो चुकी हैं।

    इस परियोजना के पूर्ण होने से बिहार के लोगों को यह फाय़दा होगा

    बिहार राज्य में 6 स्टेट हाईवे के निर्माण के लिए मंजूरी मिलने के बाद बिहार वासियों को काफी फायदा पहुंचाने वाला हैं, आपको बता दें कि बनगंगा-जेठियन-गेहलौर-बिंदस रोड़ बनने के बाद गया से राजगीर की दूरी 10 किमी कम हो जाएगी, वहीं आरा-एकौना-खैरा-सहार रोड़ बनने से आरा-अरवल की सीधी कनेक्टिविटी होगी, इस रोड़ के बनने के बाद नक्सल प्रभावित इलाके में यातायात सुगम होगा। National Highway

    बिहार राज्य में छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी रोड़ बनने से उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य के लोगों का आना-जाना अब आसान हो जाएगा।

    बिहार में धोरैया-इंग्लिस मोड़-असरगंज रोड़ बनने से मुंगेर-भागलपुर-बांका-जमुई जिले के लोगों का आवागमन सुगम होने के साथ-साथ क्षेत्र का विकास भी गति पकड़ेगा।

    इस परियाजना के तहत सीतामढ़ी और मधुबनी जिले में सीतामढ़ी-पुपरी-बेनीपट्टी रोड बनेगा। इस रोड़ के बनने के बाद दोनों जिलों में आर्थिक गतिविधि बढेगी और समय भी बचेगा।

    वहीं मुजफ्फरपुर के हथौड़ी-औराई रोड पर ब्रिज/एप्रोज रोड बनने के बाद बाढग्रस्त इलाके में बागमती पर आवागमन सुगम होगा। National Highway

    यह भी पढ़ें:– फिरोजाबाद जिले में मनाया गया 10वाँ योग दिवस, मंत्री व अधिकारियों के किया योग

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here