एक महिला गंभीर, पीजीआई चंडीगढ़ में रिश्तेदार का पता लेने जा रहे थे
होशियारपुर (सच कहूँ न्यूज)। Road Accident: होशियारपुर में शनिवार सुबह रॉन्ग साइड कैंटर ने इनोवा को टक्कर मार दी। जिससे इनोवा में सवार एक बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार ट्रक होशियारपुर से टांडा की ओर जा रहा था। जब यह धत्तन पुली के पास पहुंचा तो सामने से आ रही इनोवा से सीधी टक्कर हो गई। इनोवा जम्मू से होशियारपुर की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। घटना के बाद इनोवा गाड़ी कच्ची सड़क पर उतर गई। Hoshiarpur News
थाना टांडा के एएसआई राजेश कुमार बताया कि सरकारी एम्बुलेंस और सड़क सुरक्षा फोर्स की मदद से 2 शवों को सरकारी अस्पताल दसूहा और 2 शवों को रंगी राम चैरिटेबल अस्पताल टांडा में रखवाया। हादसे में कड़किआल (कटड़ा) निवासी फारूक पुत्र फिरोजुद्दीन , उसके भाई आरिफ, बहन नायबू , 6 साल के बेटे अर्श की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी सेहरीश नासिर गंभीर रूप से घायल हैं। वे चंडीगढ़ पीजीआई में रिश्तेदार का पता लेने जा रहे थे। हादसे के बाद ड्राइवर कैंटर लेकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को जब्त कर लिया है।
कैंटर ने रॉन्ग साइड आकर टक्कर मारी | Hoshiarpur News
टांडा के डीएसपी हरजीत सिंह रंधावा ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला कि जम्मू के कटरा से फारूक अपनी पत्नी, बेटा-बेटी और ड्राइवर के साथ पीजीआई चंडीगढ़ में रिश्तेदार का पता लेने जा रहे थे। कैंटर रॉन्ग साइड से आ रहा था। उसने रॉन्ग साइड से आकर ही इनोवा को टक्कर मारी है। ट्रक का एड्रेस बद्दी का मिला है। उसके मालिक का पता कर रहे हैं। ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने संभाला कार्यभार















