मारपीट कर लूट की वारदात करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh News
मारपीट कर लूट की वारदात करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव भोमपुरा के शराब ठेका में घुसकर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को टाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से आरोपियों का पीसी रिमांड मंजूर करवा घटना में प्रयुक्त एक बाइक व लाठी-डंडे बरामद किए गए हैं। टाउन पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में भर्ती अमित कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी वार्ड दो, भोमपुरा ने 30 जून को पर्चा बयान में बताया था कि 29 जून की रात्रि को शराब ठेका बंद कर वह, धर्मपाल नाई, सुनील कुमार नायक व प्रमोद कुमार दुकान के ऊपर बने कमरे में सो रहे थे। Hanumangarh News

रात्रि करीब एक बजे गोलियां चलने की आवाजें आई तो वे जाग गए। तभी लाठी-डंडों से लैस तीन-चार व्यक्ति गेट को तोड़ कर कमरे के अन्दर घुसे और उनके साथ मारपीट करने लगे। धर्मपाल के हाथ में पहना हुआ चांदी का कड़ा व दुकान का गेट तोडक़र 12 हजार रुपए निकाल लिए। वहां खड़ी कैम्पर गाड़ी नम्बर आरजे 49 जीए 6667 को लाठियों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। ठेका पर लगे दो कैमरे तोड़ दिए व कैमरा डीबीआर अपने साथ ले गए। थाना प्रभारी कस्वां ने बताया कि पर्चा बयान के आधार पर मारपीट, छीनाझपटी व आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान लखूवाली चौकी प्रभारी एएसआई किशोर सिंह मान के सुपुर्द किया।

गांव भोमपुरा के शराब ठेका पर हुई थी वारदात

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में गठित टीम की ओर से मारपीट व लूट की वारदात करने वाले नामजद आरोपी भरतलाल उर्फ मांडिया (28) पुत्र ओमप्रकाश नायक निवासी वार्ड नौ, डबलीकलां (कच्ची डबली), टोनी उर्फ शूटर (19) पुत्र सुभाष बाजीगर निवासी वार्ड 25, रावतसर, राहुल उर्फ प्रमोद सहारण (20) पुत्र साहबराम जाट निवासी डबलीकलां, (कच्ची डबली) व राजेन्द्र उर्फ जोकर (19) पुत्र धन्नाराम नायक निवासी चक सात डीडब्ल्यूएम रावतसर को गिरफ्तार किया।

आरोपियों की निशानदही पर घटना में प्रयुक्त एक बाइक व लाठी-डंडे बरामद किए गए हैं। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पीसी रिमांड हासिल किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में लखूवाली पुलिस चौकी प्रभारी किशोर सिंह मान, हैड कांस्टेबल जसवंत, कांस्टेबल लखविन्द्र सिंह व राकेश शामिल रहे। Hanumangarh News

महिला सोने-चांदी की दुकान में कर रही थी ऐसा गैरकानूनी काम, गिरफ्तार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here