मीरापुर में मीडिया सेंटर की कमेटी का जल्द होगा गठन

Mirapur
Mirapur मीरापुर में मीडिया सेंटर की कमेटी का जल्द होगा गठन
मीरापुर।(सच कहूं/ कोमल प्रजापति) मीडिया सेंटर जनपद मुजफ्फरनगर की जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष अनिल रॉयल ने जनपद की सभी तहसीलो में मीडिया सेंटर की कमैटी गठित करने के निर्देश जारी किये हैं उसकी के चलते कस्बा मीरापुर में भी मीडिया सेंटर जनपद मुजफ्फरनगर की शाखा के गठन का अनुमोदन कर दिया गया है। मीडिया सेंटर के सदस्यो ने बुधवार को एसएसएस स्कूल मीरापुर में जिला संगठन सचिव वासुदेव शर्मा की अध्यक्षता बैठक की जिसमें मीरापुर  की कार्यकारिणी पर गहनता से विचार विमर्श किया गया तथा पत्रकारो के हितो के लिए मीडिया सेंटर हर समय तैयार रहेगा। जिला पदाधिकारियों के निर्देशानुसार शीघ्र ही कमैटी का गठन कर दिया जायेगा। इस दौरान नलिन वर्मा, आस मौहम्मद कैफ, राजेश शर्मा, आफताब आलम, कोमल कुमार, दीपक कृष्णात्रेय, चौ. जोगेन्द्र सिंह, नईम चौधरी, जावेद जामिया, शिवम वत्स, शुएब मंसूरी, प्रतीक देव, अंकुर शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here