लेखपाल व कानूनगों पर मकानों पर ‘बुलडोजर’ चलवाने का आरोप

Kairana News
Kairana News : लेखपाल व कानूनगों पर मकानों पर 'बुलडोजर' चलवाने का आरोप

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव रामड़ा के कोरी समाज के लोगो ने हलका लेखपाल व राजस्व निरीक्षक पर दस-दस हजार रुपये की रिश्वत न देने पर आवंटित प्लाटों में निर्मित मकानों को गिराए जाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती-पत्र दिया है। पत्र में लेखपाल पर गाली-गलौच किये जाने तथा जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के भी आरोप है। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव रामड़ा निवासी कोरी समाज के कुछ लोगो ने एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को शिकायती-पत्र दिया है। Kairana News

बताया कि 15 जनवरी 2003 को खसरा संख्या-365 में स्थित हरिजन आबादी में उनके पक्ष में सौ-सौ वर्ग गज के प्लाटों का प्रस्ताव हुआ था, जिसकी 12 फरवरी 2003 को स्वीकृति हो गई थी। वर्तमान में वह अपने प्लाटों पर निर्माण कार्य कर रहे है। विगत गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे हलका लेखपाल व राजस्व निरीक्षक जेसीबी लेकर वहां पहुंचे तथा प्लाटों में किये गए निर्माण को गिराना शुरू कर दिया। आरोप है कि जब उन्होंने निर्माण गिराए जाने से मना किया तो लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने दस-दस हजार रुपये देने को कहा। पैसों का इंतजाम न होने पर लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने जेसीबी से उनके निर्माण को गिरवा दिया। आरोप है कि हलका लेखपाल पूर्व में भी उनसे पांच-पांच हजार रुपये की उगाही कर चुका है। जब उन्होंने निर्माण गिराए जाने का विरोध किया तो हलका लेखपाल ने उनके साथ में गाली-गलौच करते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। Kairana News

आरोप है कि लेखपाल ने एक जाति विशेष से होने के कारण उनके साथ में दुर्व्यवहार किया है। शिकायती-पत्र में आरोप है कि हलका लेखपाल को अतिक्रमण ध्वस्त कराए जाने सम्बन्धी कोई भी आदेश सक्षम अधिकारी द्वारा नही दिया गया था। केवल लालच के वशीभूत होकर हलका लेखपाल ने निर्माण गिराए जाने की कार्यवाही की है। पत्र में मामले की निष्पक्ष जांच कराकर लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही एवं गिराए गए निर्माण को आरोपी लेखपाल के खर्च से पुनः निर्मित किये जाने की मांग की गई है। शिकायती-पत्र पर चुहुड, रमेश, संजय, धर्मवीर, ब्रजपाल, वेदप्रकाश, सूबेसिंह, रामकुमार, अजय, रामेहर आदि के हस्ताक्षर अंकित है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– मस्जिद के बाहर लगा इजरायल के सामान के बहिष्कार का पोस्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here