पंजाब में 77 किग्रा हेरोइन बरामदगी मामले में प्रमुख तस्कर गिरफ्तार

Rohtak News
Rohtak News: अवैध हथियारों सहित युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। Faridkot News: पंजाब में फरीदकोट पुलिस ने 77 किलोग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में वांछित मुख्य आरोपी गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर सीमा पार से हो रही नारको स्मगलिंग को रोकने में बड़ी सफलता हासिल की है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि यह कार्रवाई राज्य विशेष आॅपरेशन सेल (एसएसओसी) द्वारा 77.8 किग्रा हेरोइन (41.8 किग्रा प्लस 36 किग्रा) और तीन पिस्तौलें बरामद करने के साथ-साथ चार नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के एक साल बाद अमल में लायी गयी है। यह खेप दरियाई मार्ग से आई थी। इस संबंध में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये थे और गिरफ्तार आरोपी दोनों मामलों में पंजाब पुलिस के लिये वांछित था। Faridkot News

श्री यादव ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी ने 36 किलोग्राम नशीले पदार्थ की डिलीवरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और पाकिस्तान आधारित तस्करों के साथ उसके संबंध थे। उन्होंने आगे कहा कि गुलाब सिंह की गिरफ्तारी समूचे तस्करी नेटवर्क को तोड़ने और भविष्य में तस्करी गतिविधियों को रोकने में सहायक होगी। Faridkot News

डीजीपी ने कहा कि गुलाब सिंह की गिरफ्तारी बारीकी से की गयी जांच और पिछले संबंधों की निरंतर निगरानी के परिणामस्वरूप अमल में लायी गयी है। उन्होंने कहा कि गैर-कानूनी वित्तीय लेन-देन का पता लगाने और गैर-कानूनी नशीले पदार्थों के माध्यम से प्राप्त संपत्ति को जब्त करने के लिये अतिरिक्त वित्तीय जांच जारी है। इस आॅपरेशन के विवरण साझा करते हुये वरिष्ठ पुलिस कप्तान (एसएसपी) फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तकनीकी और मानवीय सूझ बुझ के आधार पर चलाए गए इस आॅपरेशन के दौरान सीआईए फरीदकोट, स्पेशल ब्रांच, एसएचओ सादिक और तकनीकी सेल की पुलिस टीमों ने सहायक पुलिस अधीक्षक इन्वेस्टिगेशन जसमीत सिंह की निगरानी में साझा आॅपरेशन के दौरान गांव रुपियांवाली के बस स्टैंड से आरोपी गुलाब सिंह को पकड़ा, जो एक साल से फरार था।

उन्होंने बताया कि बड़ी बरामदगियों के पूर्व संबंधों का पता लगाने की रणनीति के हिस्से के रूप में पुलिस टीम इस मामले की बारीकी से जांच कर रही थी और पिछले 10 दिनों से आरोपी गुलाब सिंह की तलाश कर रही थी। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपी ने हेरोइन और हथियारों की खेप बरामद करने के लिए गोताखोरों का प्रबंधन किया और विभिन्न ऐप्स के माध्यम से पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी गुलाब सिंह का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और फरीदकोट तथा राज्य के अन्य जिलों में कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है। Faridkot News

यह भी पढ़ें:– विनेश फोगाट का इस्तकबाल गर्मजोशी से, बजरंग, साक्षी के साथ किया रोड शो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here