सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक कल्याण नगर के प्रीत नगर जोन की साध-संगत पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए निरंतर 168 मानवता भलाई कार्यों को गति दे रही है। इसी कड़ी में प्रीत नगर गली नंबर 6 निवासी राजरानी इन्सां ने बीते दिवस एमएसजी महापरोपकार महीने की खुशी में फूड बैंक मुहिम के तहत 4 परिवारों और प्रीत नगर गली नंबर 14 निवासी अत्तर सिंह इन्सां ने 2 परिवारों को एक-एक महीने का राशन दिया। दोनों श्रद्धालुओं की ओर से 6 परिवारों को राशन दिया है। Sirsa News

उन्होंने यह मानवता भलाई का कार्य पवित्र एमएसजी महा परोपकार महीने की खुशी में किया गया। इस दौरान नामचर्चा का भी आयोजन किया गया। जिसमें जोन प्रेमी सेवक किशोरी लाल इन्सां ने प्रेमी सेवक की भूमिका निभाई।
Israel-Iran War: इजराइल पर ईरान की मिसाइलों की बौछार! इजराइल को डराने वाला Viral Video !















