उपायुक्त शांतनु शर्मा ने किया आंगनवाड़ी सैंटर कम क्रैच सैंटर का किया शुभारम्भ
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Anganwadi Centre cum Creche Centre: कामकाजी महिलाओं को ड्यूटी के दौरान अब अपने बच्चों की चिंता नहीं सताएगी। क्योंकि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में 15 आंगनबाड़ी कम क्रैच सेंटर खोले गए है। जिनकी विधिवत शुरूआत सोमवार से हो गई है। शहर के प्रीत नगर में उपायुक्त शांतनु शर्मा ने आंगनबाड़ी कम क्रैच सेंटर का शुभारम्भ किया। इस दौरान उपायुक्त शांतनु शर्मा ने आंगनबाड़ी कम क्रैच सेंटर पर बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली। Sirsa News
विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमारी ने मुख्यअतिथि उपायुक्त शांतनु शर्मा का स्वागत किया और उन्हें आंगनबाड़ी कम क्रैच सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डा. दर्शना सिंह भी मौजूद रही। जिला में नाथूसरी चौपटा, बड़ागुढां व माधोसिघाना ब्लॉक को छोड़कर बाकी पांच ब्लॉक में 15 आंगनबाड़ी कम क्रैच सेंटर खोले गए हैं तथा अगर यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो भविष्य में और भी आंगनबाड़ी कम क्रैच सेंटर खोले जाएंगे।
पांच ब्लॉकों में 3-3 खोले गए है आंगनवाड़ी सैंटर कम क्रैच | Sirsa News
सरसा जिला में ओढ़ां, रानियां, ऐलनाबाद, डबवाली व सरसा शहरी ब्लॉक सभी में तीन-तीन आंगनवाड़ी सैंटर कम क्रैच सैटर खोले गए है। इनका संचालन आंगनवाड़ी वर्कर की देखरेख में होगा। इसके वर्कर को स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। कै्रच सैंटर से उन परिवारों को लाभ मिलेगा जिनके अभिभावक या माता पिता दोनों कामकाजी हैं। यहां पर बच्चों को जो प्रारम्भिक शिक्षा का ज्ञान मिलेगा, उससे भी फायदा होगा। इसके अलावा बच्चे जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी होंगे।
क्रैच की सुबह 9 से शाम 5 बजे की रहेंगी टाइमिंग
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमारी ने बताया कि आंगनवाड़ी सैंटर कम कै्रच सैंटर में बच्चों के लिए खिलौने, दवाइयां, पैक फूड, प्रोटीन बार जैसी सुविधाएं हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे कै्रच सेंटर में मिल रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। कामकाजी महिलाएं सुबह 9 से शाम 5 बजे तक अपने बच्चों को यहां छोड़कर अपना कार्य कर सकती है। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– रंगदारी मांगने व जानलेवा हमले के आरोप में सभासद पति गिरफ्तार















