फिरोजपुर व तरनतारन जिलों के लोगों ने मैराथन में लिया भाग
- 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन व 10 किलोमीटर दौड़ का आयोजन
फिरोजपुर (सच कहूँ/जगदीप सिंह)। Marathon: सैक्टर हैडक्वाटर बीएसएफ फिरोजपुर द्वारा नशा विरोधी मुहिम को उत्साहित करने व सीमावर्त्ती आबादी में तन्दरुस्ती को उत्साहित करने के उद्देश्य से 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन व 10 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया। फिरोजपुर व तरनतारन जिलों के पुरुष-महिलाओं सहित बीएसएफ के जवानों, अधिकारियों व सीमावर्त्ती जवानों ने उत्साह से भाग लिया। Firozpur News
इन दौड़ में बीएसएफ के 218 जवानों व जिला तरनतारन के गांव वान, डल्ल, रज्जोके, खेमकरन, रत्तोके, महन्दीपुर, गजल, कालिया व फिरोजपुर के सीमावर्त्ती गांव हजारा सिंह वाला, गट्टी मत्तड़, दोना मत्तड़, लक्खा सिंह वाला, टेंडीवाला, चांदीवाला, मोबो के, चक्क भंगे वाला, माछीवाड़ा, गट्टी रहीम के आदि गांवों के युवाओं ने भाग लिया। 21 किलोमीटर हाफ मैराथन को सैक्टर हैडक्वाटर बीएसएफ फिरोजपुर से हरी झंडी देकर रवाना किया गया, जबकि 10 किलोमीटर की दौड़ केवी स्कूल नम्बर 2 से शुरू हुई। दोनों ईवैंट ‘शान-ए-हिंद’ गेट, हुसैनीवाला में समाप्त हुए। Firozpur News
समारोह के बाद इनाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जहां हर ईवैंट में चोटी के 3 सिविल प्रतिभागियों को इनाम दिए गए। 21 किलोमीटर मैराथन में रमनदीप सिंह, पुत्र बलकार सिंह, निवासी गांव गट्टी रहीम के ने पहला स्थान व 10 किलोमीटर दौड़ में सुखचैन सिंह, पुत्र अजीत सिंह, निवासी गांव टेंडीवाला ने पहला स्थान हासिल किया। इस मौके ब्रिगेडियर विजय सिंह राणा (सेवानिवृत्त), डीआईजी सैक्टर हैडक्वाटर बीएसएफ फिरोजपुर ने जवानों की प्रशंसा की। Firozpur News
यह भी पढ़ें:– इन्सानियत: लुधियाना की साध-संगत ने 70 जरूरतमंदों को बांटे गर्म वस्त्र















