यरूशलम। इजरायली सेना (Israeli Army) ने आज यानि गुरुवार को दावा किया कि उसने हूती विद्रोहियों की तरफ से आने वाली मिसाइल को हवा में ही मार गिराया। इस घटना से तेल अवीव सहित मध्य और दक्षिणी इजरायल में सायरन बज उठे।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल रक्षा बलों ने एक बयान में जानकारी देते हुए कहा कि वायु सेना ने मिसाइल को इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही नष्ट कर दिया और सायरन ‘प्रोटोकॉल के अनुसार’ उन्होंने सायरन बजा दिया। Israeli News
यमन में हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर अपने हमले दोबारा शुरू कर दिए है। गाजा में इजरायली हवाई हमले फिर से शुरू होने पर के बाद ग्रुप भी सक्रिय हो गया है। बताया जाता है कि मंगलवार को हूती विद्रोहियों ने दक्षिणी इजरायल में एक सैन्य अड्डे की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की, जिसके बारे में इजरायली सेना ने कहा कि देश में प्रवेश करने से पहले ही उसे रोक दिया गया।
इससे पहले यमन के हूती ग्रुप ने लाल सागर, अरब सागर, अदन की खाड़ी और बाब अल-मंदाब जलडमरूमध्य में इजरायली जहाजों पर फिर से हमले शुरू करने की घोषणा की। हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक बयान में कहा कि फिलिस्तीनियों को समर्थन देने और गाजा में मदद पहुंचाने के लिए सीमा चौकियों को खोलने का दबाव इजरायल पर बनाने के लिए हमले फिर से शुरू किए गए हैं। Israeli Newsy
Khanauri Border: खनौरी बॉर्डर पर पूरी तरह खाली कराया जाएगा हाइवे: पुलिस