कई हादसों में जा चुकी हैं जानें, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की समाधान की मांग
रादौर (सच कहूँ/लाजपतराय)। Radaur News: प्रदेश सरकार द्वारा गौसंरक्षण आयोग के गठन के बावजूद रादौर में बड़ी संख्या में गौवंश मुख्य सड़कों, खेतों और गांव-शहर की गलियों में झुंड बनाकर घूमते और लड़ते नजर आते हैं। सड़कों के बीच बैठे इन गौवंश के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोगों की जान तक जा चुकी है। साथ ही, भारी वाहनों की चपेट में आने से गौवंश की भी मौत हो रही है। इसके बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे न तो बेसहारा गौवंश को बचाया जा सके और न ही लोगों को चोटिल होने से रोका जा सके। Yamunanagar
रादौर उपमंडल के स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन दिनों कस्बे की हर गली, चौक और चौराहों पर गौवंश झुंडों में घूमते या लड़ते दिखाई देते हैं। इनके कारण कई लोग घायल हो चुके हैं, और कुछ की जान भी जा चुकी है। इस समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई।
जगह-जगह गोबर व मूृत्र के कारण फैली गंदगी | Yamunanagar
स्थानीय निवासी और समाजसेवी श्यामलाल सैनी तथा संजू कुमार ने बताया कि लंबे समय से कस्बे में गौवंश की संख्या बढ़ रही है। ये गौवंश छोटी-छोटी गलियों में झुंड बनाकर घूमते हैं, जिससे राहगीरों, खासकर महिलाओं को बचकर निकलने में परेशानी होती है। जगह-जगह गोबर और मूत्र के कारण गंदगी फैल रही है। गौवंश द्वारा राहगीरों पर हमले की घटनाओं ने स्थानीय लोगों में भय पैदा कर दिया है। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कई बार नगर पालिका प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने मांग की है कि गौवंश को जल्द से जल्द गौशालाओं में भेजकर स्थानीय निवासियों को राहत दी जाए। Yamunanagar
गौवंश को गौशालाओं में भेजा जाएगा: नपा सचिव
रादौर नगर पालिका सचिव सुरेंद्र मलिक ने बताया कि हाल ही में नगर पालिका हाउस की पहली बैठक में कस्बे के कई कार्यों के एजेंडे पास किए गए, जिनमें गौवंश की समस्या भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस दिशा में काम शुरू किया जाएगा और कस्बे में घूम रहे गौवंश को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाएगा। यह कार्य अगले सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य है।
यह भी पढ़ें:– मानसून से पहले नाले होंगे साफ, स्टॉर्म वाटर ड्रेन का रुका काम होगा शुरू: सुमन बहमनी