उत्तराखंड बोर्ड ने घोषित किए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम
हाईस्कूल के 90.8 तो इंटरमीडिएट के 86.7 फीसदी बच्चे पास | 10th, 12th Results
बागेश्वर जिले के जतिन जोशी ने 500 में से 496 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टिहरी गढ़वाल की कनकलता ने 495 अंक पाकर द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं उत्तरकाशी के दिव्यम और उधमसिंहनगर की दीपा जोशी ने संयुक्त रूप से 494 अंक लेकर तीसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कराया। इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 1,06,345 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इनमें से 88,518 छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए। इस वर्ग में भी छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा। छात्राओं का पास प्रतिशत 92.80 प्रतिशत और छात्रों का 80.10 प्रतिशत रहा।
देहरादून की अनुष्का राणा ने 493 अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, देहरादून के केशव भट्ट और उत्तरकाशी की कोमल कुमारी ने 489 अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर आयुष सिंह रावत रहे, जिन्होंने 484 अंक प्राप्त किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह सफलता सभी छात्रों की मेहनत और धैर्य का परिणाम है, जो भविष्य में उनकी प्रगति का आधार बनेगा।
परिणाम जारी होते ही विद्यार्थियों में उल्लास का माहौल देखने को मिला। कई विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियाँ साझा कीं। छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। यदि तकनीकी समस्या आए तो डिजीलॉकर और एसएमएस के जरिए भी परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। जो छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, जो विद्यार्थी परीक्षा में असफल रहे हैं, उनके लिए जून 2025 में पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी। 10th, 12th Results
JEE Main Result 2025: कॉन्सेप्ट के स्टूडेंट छाए, 42 ने जेईई एडवांस के लिए किया क्वालीफाई