US Vice President India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति पहुँचे भारत, भारत-अमेरिका संबंधों में जुड़ा नया अध्याय

India News
US Vice President India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति पहुँचे भारत, भारत-अमेरिका संबंधों में जुड़ा नया अध्याय

US Vice President India Visit: नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को भारत की राजधानी दिल्ली पहुँचे। उनके स्वागत में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वयं उनकी अगवानी की। इस अवसर पर वेंस के तीनों बच्चे — इवान, विवेक और मीराबेल — पारंपरिक भारतीय परिधान में नजर आए, जिसने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया। भारत आगमन के बाद उपराष्ट्रपति वेंस ने अपने परिवार सहित प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर के दर्शन कर भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का अनुभव लिया। मंदिर प्रांगण में उन्होंने शांति और समृद्धि की कामना के साथ पूजा अर्चना की। India News

उच्चस्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ आई इस यात्रा के दौरान दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वेंस के साथ अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) और विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। वे अपने भारत प्रवास के दौरान जयपुर और आगरा भी जाएंगे। यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की यह दूसरी द्विपक्षीय भेंट होगी। इससे पूर्व, फरवरी माह में पेरिस में आयोजित कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) शिखर सम्मेलन में इनकी पहली मुलाकात हुई थी।

परिवार संग अक्षरधाम मंदिर के किए दर्शन

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड और हो सकती है तबाही! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!

उल्लेखनीय है कि जेडी वेंस, ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल में भारत आने वाले दूसरे वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी हैं। इससे पहले अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने मार्च माह में भारत का दौरा किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों से भेंटवार्ता की और रायसीना डायलॉग में भी हिस्सा लिया। उपराष्ट्रपति वेंस, 13 वर्षों के अंतराल के बाद भारत की यात्रा करने वाले अमेरिका के पहले उपराष्ट्रपति हैं। इससे पहले 2013 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जो बाइडन, भारत यात्रा पर आए थे, जो बाद में अमेरिका के राष्ट्रपति बने।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम अपने सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर उपराष्ट्रपति वेंस का स्वागत करेंगे। इस बैठक में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार, रक्षा सहयोग, तकनीकी विकास और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को लेकर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श होने की संभावना है। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की भी उपस्थिति रहेगी। भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है कि यह यात्रा दोनों देशों को आपसी सहयोग की प्रगति की समीक्षा करने, पिछले संयुक्त वक्तव्य में किए गए समझौतों पर चर्चा करने और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श का अवसर प्रदान करेगी। India News

Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश में सवारी गाड़ी खाई में गिरी, 6 की दर्दनाक मृत्यु