एपीओजीई 2025: बीआईटीएस पिलानी के प्रीमियर टेक फेस्ट में इनोवेशन का जलवा

APOGEE FEST 2025
APOGEE FEST 2025: बीआईटीएस पिलानी के प्रीमियर टेक फेस्ट में इनोवेशन का जलवा

पिलानी (सच कहूँ न्यूज़)। APOGEE FEST 2025: बीआईटीएस पिलानी के प्रतिष्ठित तकनीकी महोत्सव एपीओजीई 2025 का आयोजन इस वर्ष 28 से 31 मार्च तक भव्य रूप से किया गया। फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूं संवाददाता को बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और वर्तमान सांसद श्री रंजन गोगोई ने किया। देशभर से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने इसमें भाग लेकर इसे टेक्नोलॉजी और प्रतिस्पर्धा का शानदार मंच बना दिया।

टेक्नोलॉजी की झलकियाँ और प्रदर्शनी | APOGEE FEST 2025

आईएमडी, डीआरडीओ और एनडीआरएफ द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी ने प्रतिभागियों को अत्याधुनिक रक्षा और आपदा प्रबंधन तकनीकों की विशेष झलक दी। इन प्रदर्शनियों में दिखाए गए आधुनिक उपकरणों और नवाचारों ने देश की सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं को रेखांकित किया, जिससे युवा तकनीकी उत्साही गहराई से प्रेरित हुए।

संगीत की संध्या: इंडी एक्स हिप हॉप नाइट

फेस्ट प्रतिनिधि ने आगे बताया कि एपीओजीई की सबसे यादगार शामों में से एक रही इंडी एक्स हिप हॉप नाइट, जिसमें कलाकारों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इंडी मेलोडी और हिप हॉप बीट्स का यह अद्भुत संगम पूरे कैंपस में गूंजता रहा।

तकनीकी प्रतिस्पर्धाओं का रोमांच

रोबोवॉर्स एपीओजीई 2025 की सबसे रोमांचक प्रतिस्पर्धाओं में से एक रही, जिसमें इंजीनियरिंग टीमों ने अपने स्वयं निर्मित रोबोट्स के माध्यम से दमदार मुकाबले किए। तकनीकी कौशल और रणनीतिक सोच का यह संगम दर्शकों के लिए अद्वितीय अनुभव रहा।

इसके साथ ही, विभिन्न विषयों पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिताओं ने प्रतिभागियों की वैज्ञानिक और सामान्य ज्ञान की परख ली। नाइट्स वॉच कार्यक्रम में छात्रों ने टेलीस्कोप और विशेषज्ञों की मदद से रात के आकाश की रहस्यमयी दुनिया को निहारा। APOGEE FEST 2025

हास्य की छटा: BITS Got Lataunt

प्रतिनिधि ने आगे बताया कि जहाँ तकनीकी गतिविधियाँ मुख्य आकर्षण रहीं, वहीं BITS Got Lataunt ने हास्य का तड़का लगाया। प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी कॉमिक टाइमिंग, बुद्धिमत्ता और अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया, जिसने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।

थिंक अगेन कॉन्क्लेव: विचारों का संगम

थिंक अगेन कॉन्क्लेव में देशभर से आए प्रतिष्ठित वक्ताओं ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर गहन विचार साझा किए। इस मंच पर उपस्थित रहे:

• डॉ. अनंथा नागेश्वरन, भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार
• आईएफएस अभय कुमार, भारत के सबसे युवा राजनयिक और जॉर्जिया में भारतीय राजदूत
• पद्मश्री डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, हनी बी नेटवर्क के संस्थापक
• निधि बंसल, निदेशक और वैज्ञानिक ‘जी’, डीआरडीओ
• डॉ. विजेंदर सिंह चौहान, पर्सनैलिटी एक्सपर्ट और यूपीएससी मेंटर
• दिलीप डी’सूजा, लेखक, पत्रकार और बीआईटीएस पिलानी के पूर्व छात्र
• डॉ. तीर्थंकर पटनायक, मुख्य अर्थशास्त्री, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया

केस स्टडी प्रतियोगिताएं और स्टार्टअप सोच

केस स्टडी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को वास्तविक जीवन की कारोबारी और तकनीकी समस्याओं के समाधान सुझाने थे। छात्रों ने समयबद्ध रूप से रणनीतियाँ बनाईं जो उनके तकनीकी ज्ञान और व्यावसायिक समझ का परिचायक बनीं।

तकनीकी उत्कृष्टता का महोत्सव | APOGEE FEST 2025

एपीओजीई 2025 ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि यह देश का अग्रणी तकनीकी महोत्सव है, जहाँ इनोवेशन, प्रतिस्पर्धा और रचनात्मकता का अद्वितीय संगम होता है। इस आयोजन ने प्रतिभागियों, विशेषज्ञों और नवोन्मेषकों के बीच स्थायी संवाद और प्रेरणा का सेतु बनाया, जो उन्हें अगले वर्ष की तैयारी के लिए नई ऊर्जा देगा।

यह भी पढ़ें:– अल्लाह का शुक्र