हरियाणा के इस जिले को मिली 11.45 करोड़ रुपये की सौगात, लोगों को मिलेगा फायदा

Kaithal News
Kaithal News: हरियाणा के इस जिले को मिली 11.45 करोड़ रुपये की सौगात, लोगों को मिलेगा फायदा

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि देश की आत्मा हमारे गांव व उसकी संस्कृति में वास करती है और पंचायती राज संस्थाएं गांव के विकास के नींव होते हैं। ये संस्थाएं ही गांव के विकास को गति प्रदान करने का काम करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान एवं आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रहे है। इसमें सभी पंचायती राज संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी की जरूरत है। गांव के विकास के लिए सरकार खुले मन से धन दे रही है। ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हमें पूरी ईमानदारी से एक एक पैसे का सही इस्तेमाल करें, ताकि इसका लाभ गांव के प्रत्येक व्यक्ति को मिले।

पूंडरी विधायक सतपाल जांबा वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय ग्राम उत्थान सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे। वहीं पंचकूला में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सैनी के भाषण को व बिहार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुना। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश को करीब 233 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। कार्यक्रम में पहलगांव में हुई निंदनीय घटना को लेकर दो मिनट का मौन धारण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर एचएसवीपी के ईओ वकील अहमद, पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता नारायण दत्त, डीएसपी सुशील प्रकाश के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

पूंडरी में आठ करोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यास | Kaithal News

सतपाल जांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज जिले को करीब 11 करोड़ 45 लाख रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात प्रदान की है, इसमें अकेले पूंडरी क्षेत्र में आठ करोड़ के विकास कार्या का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में लगातार विकास कार्य करवा रही है। गांव को शहरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। गांव की फिरनियों को पक्का किया जा रहा है। सामुदायिक केंद्र, ग्राम सचिवालय, योगशालाएं, स्ट्रीट लाइटें आदि लगवाकर गांव को चमकाया जा रहा है।

यहाँ यहाँ हुए उद्घाटन व शिलान्यास

विधायक सतपाल जांबा ने वीरवार को लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 11 करोड़ 45 लाख रुपये की धनराशि से विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें गांव दुमाड़ा व शिमला में फिरनी के कार्य का शिलान्यास किया। गांव खेड़ी शेरखां, डीग, फरियाबाद, ककहेड़ी, कोटड़ा, मंडवाल, मुंदड़ी, नरवलगढ़, पाई, शादीपुर और सिरसल में बनी फिरनियों का उद्घाटन किया। इसी प्रकार पबनावा, धेरडू, रसीना तथा टीक में सामुदायिक केंद्रों का उद्घाटन किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की है। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता का एक जीवंत उदाहरण है।

नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि गांव के विकास से ही राष्ट्र का विकास हो सकता है। प्रदेश सरकार गांव के उत्थान के लिए नई नई परियोजनाएं शुरू कर रही है। आज गांव के विकास की कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कैथल जिले करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात प्रदान की हैं। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Indian Army: भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब