CSK vs SRH IPL 2025: इस आईपीएल में सामने आई रवींद्र जडेजा की ‘सबसे बड़ी कमजोरी’! खुद जडेजा भी परेशान!

Ravindra Jadeja
CSK vs SRH IPL 2025: इस आईपीएल में सामने आई रवींद्र जडेजा की 'सबसे बड़ी कमजोरी'! खुद जडेजा भी परेशान!

CSK vs SRH IPL 2025: नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को अपने घरेलू मैदान एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच पांच विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में एक खास बात देखने को मिली कि चेन्नई के लगभग सभी बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के सामने पस्त हो गए, लेकिन एकमात्र रवींद्र जडेजा ही थे जो स्पिन के सामने अपना विकेट गंवा बैठे। Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा का स्पिन के विरुद्ध आउट होना केवल संयोग नहीं है, बल्कि यह उनकी लंबे समय से चली आ रही कमजोरी को रेखांकित करता है। जहां अन्य बल्लेबाज मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट जैसे तेज गेंदबाजों का शिकार बने, वहीं जडेजा को कामिंदु मेंडिस ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से पवेलियन की राह दिखाई।

हालांकि जडेजा ने आउट होने से पहले 17 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था। बावजूद इसके, उनका स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है। आईपीएल 2018 से अब तक के आंकड़े बताते हैं कि जडेजा ने स्पिनरों के खिलाफ शुरुआती 10 गेंदों पर केवल 88.01 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस अवधि में 53 पारियों में वे 9 बार स्पिन के सामने आउट हुए हैं और उनका औसत मात्र 21.22 का रहा है।

स्पिन के खिलाफ कमजोर प्रदर्शन | Ravindra Jadeja

जडेजा विशेषकर ऑफ स्पिन और लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं। ऑफ स्पिन के खिलाफ उनका औसत 13.75 और चाइनामैन के विरुद्ध 17.00 का रहा है। इसके साथ ही ऑफ स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट भी केवल 78.57 का रहा है, जो टी20 प्रारूप के लिहाज से काफी धीमा माना जाता है।

जहां लेग स्पिन गेंदबाजी आमतौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, वहीं जडेजा का प्रदर्शन इसमें भी कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने लेग स्पिन के खिलाफ 39 पारियों में 32.50 की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 101.56 ही रहा है। Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad

सीएसके पर भी पड़ा असर | Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा का स्पिन के खिलाफ संघर्ष केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के सामूहिक प्रदर्शन पर भी असर डाल रहा है। एक समय स्पिन के दम पर विरोधी टीमों को धराशायी करने वाली सीएसके, पिछले दो सीजन में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ सबसे कमजोर टीमों में शामिल हो गई है।

खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन भी स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ धीमा रहा है। आईपीएल 2018 से अब तक उन्होंने 57 पारियों में स्पिन के खिलाफ शुरुआती 10 गेंदों पर केवल 88 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि उनकी औसत 44 रही है, जो उन्हें विकेट खोने से बचाए रखने में मदद करती है। Ravindra Jadeja

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, आज ही खरीदना चाहते हैं तो जान लें ताजा कीमतें