अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित होटल में लगी भीषण आग में 4 की मौत
Ajmer hotel fire: राजस्थान के अजमेर ज़िले के डिग्गी बाज़ार स्थित नाज़ होटल में गुरुवार सुबह एक गंभीर अग्निकांड की घटना सामने आई, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई, जबकि पाँच अन्य लोग घायल हो गए हैं और अस्पताल में उपचाराधीन हैं। प्रातः लगभग 8 बजे होटल में अचानक आग लग गई। उस समय होटल में कई यात्री ठहरे हुए थे। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद गए। वहीं कुछ लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए। Ajmer News
दमकल और बचाव कार्य
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया। दमकलकर्मियों ने होटल में फँसे लोगों को निकालकर नज़दीकी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय पहुँचाया, जहां चार लोगों को मृत घोषित किया गया। बाकी पाँच घायलों का इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। होटल की स्थिति संकरी गली में होने के कारण दमकल वाहनों को घटनास्थल तक पहुँचने में कठिनाई हुई, जिससे राहत कार्य में बाधा आई।
प्रशासन की ओर से जानकारी
अजमेर के ज़िला कलेक्टर लोकबंधु ने जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और दमकल दल हरकत में आए। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और घायलों का उपचार किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। रेस्क्यू के दौरान कुछ पुलिस और दमकलकर्मियों की तबीयत बिगड़ने की भी सूचना मिली है। प्रशासन ने घटना के कारणों की जाँच के आदेश दे दिए हैं और संपूर्ण मामले की विस्तृत जाँच की जाएगी। Ajmer News
Nainital Rape Case: नाबालिग से दुष्कर्म का 76 साल का आरोपी हिरासत में