भगवंत मान बोले, प्यार से भले ही जान भी ले लो, लेकिन दबकर नहीं देंगे एक भी बूंद | Chandigarh News
- अकाली दल व बसपा का ऐलान, पानी के मुद्दे पर हम सरकार के साथ
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Chandigarh News: हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने के मुद्दे पर बुलाई गई आॅल पार्टी मीटिंग में सभी राजनीतिक पार्टियों ने एकजुट होकर साफ कर दिया है कि पानी के मुद्दे पर हरियाणा के आगे झुकने वाले नहीं हैं व न ही हरियाणा को ज्यादा पानी दिया जाएगा। इसके साथ ही इस मसले को लेकर पंजाब विधानसभा में विस्तार से चर्चा करते हुए जो भी कदम उठाने की जरूरत है, वह उठाए जाएंगे। अगर कोई केन्द्रीय कानून के खिलाफ कोई प्रस्ताव पास करना है तो उस प्रस्ताव को भी पास किया जाएगा। Chandigarh News
वहीं आॅल पार्टी मीटिंग में इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी मिलने का फैसला लिया गया है, लेकिन इस मुलाकात के लिए समय कौन लेगा, इसे लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है हालांकि सुनील कुमार जाखड़ ने कहा है कि वह इस मामले में केन्द्र सरकार से मीटिंग के लिए बात कर सकते हैं। ऑल पार्टी की मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते सीएम भगवंत मान ने कहा कि बीबीएमबी के जरिये केन्द्र सरकार ने फरमान जारी कर दिया कि हरियाणा को अतिरिक्त पानी दिया जाए। Chandigarh News
इस फरमान को ऑल पार्टी मीटिंग में गलत करार देते हुए इस तरीके को ही गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को पहले ही 4 हजार क्यूसिक पानी दिया जा रहा है, इस अतिरिक्त पानी के देने का धन्यवाद करने की जगह पंजाब की बाजू मरोड़ने की कोशिश की गई है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि हमारे पास एक बूंद अतिरिक्त पानी देने के लिए नहीं है। हरियाणा ने अपने हिस्से का अतिरिक्त पानी बरत लिया है तो उनको ज्यादा पानी नहीं दिया जा सकता, लेकिन फिर भी 4 हजार क्यूसिक पानी अतिरिक्त ही दिया जा रहा है। जाखड़ ने कहा कि हरियाणा ने जिसे तरीके के हालात कर दिए हैं, वह बिल्कुल ही गलत है। अगर हरियाणा को पानी की अतिरिक्त मदद चाहिए थी तो अपील की जा सकती थी, लेकिन धक्केशाही से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं और पंजाबी इस तरीके से धक्का नहीं सह सकते। जाखड़ ने कहा कि यह ज्यादा बड़ा मसला नहीं था, लेकिन इसे राई का पहाड़ बना दिया गया। अगर 4 हजार क्यूसिक पानी दिया जा रहा था तो थोड़ा बहुत और ज्यादा पानी देने में भी हमें कोई आपत्ति नहीं थी।
यह पार्टियों का नहीं, पंजाब की जिन्दगी व मौत का मसला: बलविन्द्र सिंह भून्दड़
आॅल पार्टी में शामिल हुए शिरोमणी अकाली दल के नेता बलविन्द्र सिंह भून्दड़ ने कहा कि यह मसला पार्टियों का निजी मसला नहीं है, यह पंजाब की जिन्दगी व मौत का मसला है। हम कानूनन ठीक हैं व इन्साफ के लिए लड़ रहे हैं। हम प्यार व बातचीत से बिल्कुल तैयार हैं, लेकिन इस तरीके से पंजाब के पानी को छीना नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने यह मसला उलझाया है तो केन्द्र सरकार दखल देकर मसले का हल भी करे। उन्होंने कहा कि हम पानी के मुद्दे पर एकजुट हैं व किसी भी हालत में अतिरिक्त पानी नहीं दिया जाएगा। Chandigarh News
मान ने केहा कि मीटिंग दौरान शिरोमणी अकाली दल, कांग्रेस व भाजपा पार्टी सहित बहुजन समाज पार्टी व कामरेडों की पार्टी ने स्पष्ट किया है कि इस मुद्दे पर पार्टी लाईन से हटकर वह सरकार के साथ खड़े हैं व सरकार के फैसले का डटकर साथ देंगे। मान ने बताया कि मीटिंग दौरान यह भी विचार आया कि प्रधानमंत्री से मिला जाए लेकिन इस संबंधी आखिरी फैसला नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को पंजाब विधानसभा सैशन बुलाया गया है। मान ने कहा कि हरियाणा ने अपने कोटे का पानी 10 माह में ही इस्तेमाल कर लिया लेकिन अब 2 माह का और पानी मांग रहा है और ऐसा किसी भी हालत में नहीं हो सकता है। हरियाणा को अपने पानी का सही से इस्तेमाल करना चाहिए था।
यह भी पढ़ें:– गिफ्ट वाउचर देने के नाम पर साढ़े 14 लाख रुपए ठगने वाला दो दिन के रिमांड पर