हथियार की रिकवरी करवाने गए गैंगस्टर ने पुलिस पर की फायरिंग

Ludhiana News
Ludhiana News: घटनास्थल का जायजा लेते पुलिस कमिशनर स्वप्न शर्मा, फायरिंग दौरान बिखरा खून व पास में पड़ा रिवॉल्वर।

मुठभेड़ में पुलिस ने घायल गैंगस्टर की निशानदेही पर रिवॉल्वर व जिन्दा कारतूस किए बरामद

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: शनिवार को एक मामले में हथियार की रिकवरी करवाने के लिए कमिशनरेट पुलिस के साथ गए गैंगस्टर ने ही पुलिस पर फायरिंग कर दी व जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी क्रॉस फायरिंग कर गैगस्टर को घायल कर फिर से दबोच लिया, जिसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने रिवॉल्वर व जिन्दा कारतूस बरामद किए। Ludhiana News

पुलिस कमिशनर स्वप्न शर्मा ने बताया कि बीते दिन सुभाष नगर में एक घर पर गोलियां चलाने के मामले में सूरज को काबू किया था। इसी मामले में ही पुलिस पार्टी रिमांड दौरान शनिवार को सूरज को साथ लेकर गांव बग्गा कलां में शिव धाम नजदीक छुपाकर रखे हथियारों की बरामदगी करवाने के लिए अपने साथ लेकर गई थी। जहां पहले से ही धरती में खड्डा खोदकर छुपाए गए लोडिड रिवॉल्वर को निकालकर सूरज ने भागने की कोशिश करते पुलिस पर गोलियां चला दी, लेकिन पुलिस ने गैंगस्टर की भागने की कोशिश को नाकाम करते हुए जवाबी कार्रवाई में सूरज पर फायरिंग की, जिसमें वह जख्मी हो गया और उसे काबू कर लिया। Ludhiana News

उन्होंने बताया कि सूरज गोपी लाहौरिया गैंग का सदस्य है व इस समय सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। उससे 1 .32 बोर रिवॉल्वर, कई जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच दौरान सूरज के अलावा मनीश, दीपक, शिवम, बबलू को भी काबू किया गया। जिनके विरुद्ध हत्या की कोशिश, हथियारबन्द डकैती व असला एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों से पुलिस ने अब तक कुल 1 रिवॉल्वर, 3 पिस्तौल व 29 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों को पुलिस ने देहरादून से काबू किया था व रिमांड के तहत उनके पूछताछ की जा रही है, लेकिन सूरज ने भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने अफसल कर दिया। उन्होंने बताया कि उक्त मुठभेड़ में खुश किस्मती से एक कर्मचारी का बचाव हो गया, क्योंकि मुठभेड़ दौरान एक गोली पुलिस कर्मचारी एकमजोत सिंह की पगड़ी को छूकर निकल गई। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– पहलगाम हमले में मृतक सैलानियों को विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि