Delhi: दिल्ली में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Delhi News
Delhi: दिल्ली में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अमन विहार (Delhi Aman Vihar) थाना क्षेत्र में रविवार को एक 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान लोकेश के रूप में हुई है, जो पेशे से टैक्सी चालक था। पुलिस ने घटना की जांच आरंभ कर दी है, वहीं परिजनों का आरोप है कि लोकेश की हत्या की गई है। परिवारवालों के अनुसार, लोकेश अपनी बहन से मिलने उसके घर गया था। इसी दौरान, दोपहर करीब 12:30 बजे पुलिस की ओर से सूचना मिली कि लोकेश को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Delhi News

मृतक के पिता ने बताया:

“मेरी बेटी किराए के मकान में रहती है। लोकेश उसी से मिलने गया था। उस समय बेटी किसी कार्यवश बाहर गई हुई थी। घर पर मेरा छोटा बेटा अकेला था। तभी पुलिस का फोन आया और कहा गया कि लोकेश अस्पताल में भर्ती है। जब मेरा बड़ा बेटा अस्पताल पहुंचा, तो लोकेश ने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई है। उसकी हालत नाजुक थी, इसलिए डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान बाहर भेज दिया। एक घंटे के भीतर ही लोकेश ने दम तोड़ दिया।”

मृतक के भाई ने भी पुलिस से मिले फोन की पुष्टि की। उसने बताया कि अस्पताल में लोकेश ने एक व्यक्ति अरविंद का नाम लिया और कहा कि उसी ने उसके साथ मारपीट की। वहीं कुछ लोगों का दावा है कि लोकेश ने इमारत की तीसरी मंज़िल से कूदकर आत्महत्या की। दूसरी ओर, पड़ोसियों का आरोप है कि मकान में रहने वाले अन्य किराएदारों ने उसके साथ झगड़ा किया, जिससे उसकी मृत्यु हुई। रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा: “जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या का मामला है, हत्या है या कोई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना।” Delhi News

West Bengal RPF: बांग्लादेश की सीमा से सटे रेलवे स्टेशनों-पुल पर आरपीएफ ने बढ़ाई गश्त