कब्जे से तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, लूटी हुई सोने की चेन और लॉकेट तथा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद | Ghaziabad News
- पकड़े गए आरोपी के खिलाफ लूट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट सहित 14 मामले दर्ज पाए गए
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी तालिब पुत्र अशरफ उर्फ असलम, निवासी मुरादनगर, गाजियाबाद, के पैर में गोली लगने के बाद दबोचा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, लूटी हुई सोने की चेन और लॉकेट तथा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के अनुसार, घटना वैशाली सेक्टर 5/6 की पुलिया के पास नहर किनारे सर्विस रोड पर चेकिंग के दौरान हुई। Ghaziabad News
एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने के प्रयास में वह भागने लगा और मोटरसाइकिल फिसलने के बाद पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुए फायर किया, जिससे आरोपी घायल हो गया। एसीपी बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने कबूल किया कि वह गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली में झपटमारी और लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसने बताया कि उसने 3 मई को इंदिरापुरम क्षेत्र के बिहारी मार्केट, नीति खंड में एक महिला से चेन छीनी थी। मुठभेड़ में पकड़े गए तालिब के खिलाफ लूट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट सहित कुल 14 मामले पंजीकृत हैं।बताया कि थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम ने गिरफ्तार है। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल बैरागी को अर्पित किए श्रद्धा सुमन