कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांछित चल रही महिला मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे 15 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ है। रविवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक महिला मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 15 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ है। Kairana
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना नाम व पता रेशमा निवासी मोहल्ला आर्यपुरी कस्बा कैराना बताया। पुलिस ने पकड़ी गई आरोपी महिला का चालान कर दिया है। पुलिस ने विगत दिनों महिला के पति फुरकान को भी मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में जेल भेजा था। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला आरोपी से 15 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ है। वह मादक पदार्थ तस्करी के एक अन्य मामले में भी वांछित चल रही थी। Kairana
यह भी पढ़ें:– NEET UG Exam: जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर सख्ती के बीच संपन्न हुई नीट की परीक्षा