Haryana in Bollywood: सिर्फ 300 रुपये में बना दी इतिहास रचने वाली फिल्म

Haryana in Bollywood
Haryana in Bollywood: सिर्फ 300 रुपये में बना दी इतिहास रचने वाली फिल्म

भिवानी के यश केजरीवाल ने भारत का नाम किया रोशन

भिवानी (सच कहूँ, इन्द्रवेश)। Haryana in Bollywood: कला की दुनिया में भिवानी के एक युवा ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो सुनकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। भिवानी की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले यश केजरीवाल ने सिर्फ 300 रुपये में एक ऐसी लघु फिल्म बना डाली जिसने विदेश में जाकर सात-सात इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत लिए। जी हां म्यांमार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मकड़ी नाम की इस फिल्म ने धमाका कर दिया है। Haryana in Bollywood

इस फिल्म में यश ने दिखाया है कि समाज में महिलाओं के साथ हो रहे शोषण और अत्याचार के खिलाफ आवाज कैसे उठाई जा सकती है। केवल 300 रुपये, ना कोई बड़ा कैमरा, न सेटअप। बस जुनून, कला और सच की ताकत। और इस फिल्म ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया। फिल्म के लेखक साहिल है, कैमरा डायरेक्टर पुनीत जांगड़ा, छायांकन किया अभिषेक मेहरा ने और कला निर्देशन संभाला यशु दास ने। संगीत दिया सूरज ने। खुद यश केजरीवाल, परी राजपूत, दीपक बागला और सूरज ने इसमें एक्टिंग भी की है।

यश मानते हैं कि इस उड़ान के पीछे हैं उनके गुरु डा. हरिकेश पंघाल, जिन्होंने यश की प्रतिभा को पहचाना, तराशा और उन्हें अभिनय से निर्देशन की राह पर बढ़ाया। यश बताते हैं कि उन्हीं के निर्देशन में उन्होंने पहला हिंदी नाटक किया और वहीं से शुरू हुआ उनका ये अद्भुत सफर और आज वही छात्र अपने गुरु का रिकॉर्ड तोड़ चुका है। लगातार 7 बार ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का खिताब जीत कर। यही नहीं यश इससे पहले भी चोर नामक हरियाणवी कविता पर आधारित फिल्म बना चुके हैं, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी। Haryana in Bollywood

अब यश का अगला लक्ष्य हरियाणवी सिनेमा को नई पहचान देना है। वो जल्द ही एक हरियाणवी फीचर फिल्म लेकर आने वाले हैं, जो साबित करेगी कि हरियाणवी भाषा सिर्फ हास्य नहीं, संवेदनाओं और सिनेमा की भी भाषा बन सकती है।

यह भी पढ़ें:– UP New Railway Line: खुशखबरी, यूपी में नई रेल लाइन के लिए अधिग्रहित की जाएगी इन गांवों की जमीन