घटना से आक्रोशित परिजनों ने यूपी-हरियाणा सीमा पर लगाया जाम, जमकर किया हंगामा
- पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक के भाई की ओर से ड्यूटी पर तैनात तीन नामजद व दो अज्ञात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध दी गई घटना की तहरीर
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: हरियाणा पुलिस के जवानों पर युवती से छेड़छाड़ के आरोपी युवक की हत्या करके शव को यमुना नदी में फेंकने का आरोप लगा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए यूपी-हरियाणा सीमा पर जाम लगा दिया। बाद में आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। Kairana News
सोमवार को यमुना नदी में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला, जिसकी पहचान कांधला कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान निवासी विजय(23) पुत्र अजब सिंह के रूप में हुई। मामले की सूचना पर मृतक युवक के परिजन यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित यमुना नदी पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने हरियाणा पुलिस के जवानों पर युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद, परिजन हरियाणा की ओर यमुना ब्रिज पर स्थित सनौली थाने के नाके के सामने सड़क पर बैठ गए और नेशनल हाइवे-709एड़ी को जाम कर दिया। परिजनों द्वारा जाम लगाए जाने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर समालखा सीओ नरेंद्र सिंह, कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह व कांधला थानाध्यक्ष क्षितिज कुमार पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंचे तथा जाम लगा रहे मृतक युवक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया। Kairana News
परिजन आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग कर रहे थे। बाद में मामले की जांच कराकर आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। मृतक युवक के शव को कैराना पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतक के भाई अजय ने सनौली पुलिस को तीन नामजद व दो अज्ञात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए घटना की तहरीर दी है। उधर, सीओ समालखा नरेंद्र सिंह का कहना है कि यमुना नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवती से छेड़छाड़ के आरोप में उसे पकड़ा गया था। परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर युवक के साथ मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
छोटे भाई के साथ कुरुक्षेत्र से आ रहा था युवक विजय | Kairana News
बताया गया है कि मृतक युवक विजय व उसका भाई अजय ठेके पर हलवाई का कार्य करते थे। रविवार शाम दोनों भाई ट्रेन के रास्ते कुरुक्षेत्र से पानीपत पहुंचे थे। उसके बाद दोनों भाई ऑटो में सवार होकर कैराना के लिए चल दिये। बताया गया है कि इसी दौरान एक युवती भी ऑटो में सवार हो गई। रास्ते में युवती ने ऑटो में सवार युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। ऑटो के यमुना ब्रिज से पहले स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचने पर युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मामले की सूचना पर हरियाणा पुलिस का एक जवान मौके पर पहुंचा। आरोप है कि उक्त पुलिसकर्मी ने दोनों भाइयों के साथ में टोल प्लाजा पर मारपीट की।
युवकों से मारपीट की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद है। इसके बाद, यमुना ब्रिज पर स्थित सनौली थाने के पुलिस नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों भाइयों को ऑटो से उतार लिया तथा अलग-अलग ले जाकर पिटाई की। देर शाम करीब नौ बजे पुलिसकर्मियों ने युवकों के पिता को मामले की सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिसकर्मियों ने युवक अजय को मौके पर पहुंचे उसके पिता के सुपुर्द कर दिया, जबकि विजय के फरार होने की बात कही। सोमवार सुबह विजय का शव यमुना में पड़ा हुआ मिला। वहीं, युवक अजय को छोड़ने की एवज में पुलिसकर्मियों पर दो हजार रुपये लिए जाने का भी आरोप है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– हिसार में कांटेदार झाड़ियों में नवजात बच्ची को छोड़ा