Ghaziabad Four Encounters: गाजियाबाद में एक ही रात में चार मुठभेड़ से थर्राया गाजियाबाद

Ghaziabad News
Ghaziabad Four Encounters: गाजियाबाद में एक ही रात में चार मुठभेड़ से थर्राया गाजियाबाद

चोरी-लूट और गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश गिरफ्तार

Ghaziabad Four Encounters: गाजियाबाद। जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा गत रात्रि विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल चार मुठभेड़ों के दौरान कई वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से कुछ अपराधी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल भी हुए। ये आरोपी चोरी, लूटपाट तथा गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत वांछित थे। Ghaziabad News

थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने मुठभेड़ के उपरांत चार पेशेवर चोरों को धर दबोचा, जो वाहन के शीशे तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान चुराते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें, ₹8,500 नकद, एक जीवित कारतूस, दो खाली कारतूस, लोहे की गोलियां, एक गुलेल तथा अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की। यह गिरोह वाहन चोरी की घटनाओं में भी संलिप्त पाया गया।

मुरादनगर में इनामी बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार

स्वाट टीम, अपराध शाखा तथा मुरादनगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ₹25,000 के इनामी तथा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को मुठभेड़ के दौरान घायल कर पकड़ा गया। अभियुक्त के पास से एक हथियार भी बरामद हुआ है।

विजयनगर क्षेत्र में लुटेरा गिरफ्तार

थाना विजयनगर पुलिस ने हाल ही में लूट की घटना में संलिप्त एक अपराधी को मुठभेड़ के पश्चात गिरफ्तार किया। पुलिस की गोलीबारी में आरोपी घायल हुआ। उसके पास से एक तमंचा (315 बोर), दो जीवित कारतूस, एक खाली कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल तथा ₹31,140 नकद बरामद किए गए।

नंदग्राम में दो लुटेरे दबोचे गए

थाना नंदग्राम पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ। इनके पास से एक तमंचा (315 बोर), एक जीवित कारतूस, एक खोखा कारतूस, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा चोरी के सोने के कुंडल बरामद किए गए। Ghaziabad News

DC vs SRH IPL 2025: हैदराबाद में रोमांचक मुकाबले में आई ये बड़ी आफत, मैच करना पड़ा रद्द, दिल्ली की मुश…