गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह))। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत सोमवार को गाजियाबाद जिला न्यायालय में न्यायिक प्रक्रिया के तहत पेश हुए। उनके अधिवक्ता अजयवीर सिंह व अधिवक्ता रणवीर सिंह डागर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री टिकैत एसीजेएम-2 न्यायालय में लंबित दो मामलों में पेश हुए, जहां न्यायालय ने उनके विरुद्ध जारी वारंट को निरस्त करते हुए जमानत मंजूर कर ली। कोर्ट से निकलने के बाद राकेश टिकैत ने मीडिया से संवाद किया और देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखे। उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम हमले को लेकर कहा, “हम सरकार के साथ हैं, भारत सरकार को जो भी कदम उठाना है, पूरा देश उसके साथ खड़ा है।”
उन्होंने दोहरी नागरिकता के मुद्दे पर भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर कोई भारतीय महिला किसी पाकिस्तानी नागरिक से विवाह करती है, तो उसे भारत में रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए।पुराने वाहनों पर सरकार की नीतियों पर बोलते हुए टिकैत ने सुझाव दिया कि दस साल पुराने वाहनों को बंद करने की नीति पर पुनर्विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा, “सरकार को यह निर्णय किलोमीटर के हिसाब से लेना चाहिए, न कि केवल आयु के आधार पर। डॉक्टरों, वकीलों और जजों की गाड़ियों की तुलना आम वाहनों से न की जाए।”न्यायालय से बाहर निकलने के बाद चौधरी टिकैत, भाकियू जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह और अन्य पदाधिकारियों के साथ कमला नेहरू नगर स्थित सीबीआई कार्यालय के पीछे चल रहे किसान धरने में शामिल हुए।
यह धरना रहीशपुर, रजापुर हरसांव और सिहानी गांवों के किसानों द्वारा 2015 से चलाया जा रहा है, जिनकी मांग है कि उन्हें सीपीडब्ल्यूडी द्वारा भूमि अधिग्रहण के तहत धारा 28ए के अंतर्गत उचित मुआवजा दिया जाए।धरनास्थल पर पहुंचने पर सैकड़ों किसानों ने राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया। किसानों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और भावुक स्वर में कहा, “टिकैत साहब! आपकी पगड़ी म्हारा सम्मान है, हम मिट जाएंगे लेकिन इस पर आंच नहीं आने देंगे।”इस अवसर पर भाकियू के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भाकियू के राष्ट्रीय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह,जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, जय कुमार मलिक,रामकुमार चौधरी, पवन चौधरी (दुहाई ),अभिषेक चौधरी,सतेंद्र (सत्ते),छोटे चौधरी,एडवोकेट अजयवीर सिंह,एडवोकेट रणवीर सिंह डागर,राजेंद्र सिंह, सतेंद्र तेवतिया, महेंद्र सिंह,सिंटू नेहरा,अजित सिंह,मुस्तफा,अमित चौधरी, विनीत चौधरी, यशवीर सिंह,मनोज चौधरी और अन्य कई गांवों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।