Katihar Scorpio Accident: कटिहार में भयानक सड़क हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पीछे से ट्रैक्टर में जा घुसी, स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे

Katihar News
Katihar Scorpio Accident: कटिहार में भयानक सड़क हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पीछे से ट्रैक्टर में जा घुसी, स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे

आठ बारातियों की मौत

Katihar Scorpio Accident: कटिहार (बिहार)। जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में आठ बारातियों की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा एसएच-77 पर दियारा चांदपुर के टिकापट्टी बजरंगबली मंदिर के निकट हुआ, जहाँ एक स्कॉर्पियो वाहन मक्का लदे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। Katihar News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात लगभग एक बजे स्कॉर्पियो वाहन पीछे से ट्रैक्टर में जा भिड़ी। बताया जा रहा है कि सड़क पर मक्का सुखाने के कारण स्कॉर्पियो का पहिया फिसल गया और वह सीधे ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया है।

Ghaziabad Four Encounters: गाजियाबाद में एक ही रात में चार मुठभेड़ से थर्राया गाजियाबाद

बारात पूर्णिया जिले से कुर्सेला थाना के कोसकीपुर गाँव जा रही थी

यह बारात पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी डिबरा बाजार से कुर्सेला थाना क्षेत्र के कोसकीपुर गाँव जा रही थी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी व्यक्ति आपसी रिश्तेदार और पारिवारिक सदस्य थे। घटना के बाद जिस घर में विवाह की खुशियाँ थीं, वहाँ मातम छा गया है। पीड़ित परिवारजनों ने प्रशासन पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि सड़क पर मक्का सुखाने और ट्रैक्टरों द्वारा मक्का लादने की व्यवस्था पर किसी प्रकार की निगरानी नहीं है। उनके अनुसार, इसी लापरवाही के कारण अक्सर सड़क हादसे होते हैं, परन्तु प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने मांग की है कि इस प्रकार की अव्यवस्थाओं पर तत्काल रोक लगाई जाए। Katihar News

Tamil Nadu: शिवगंगा में सुबह-सुबह तीन लोग बन गए काल का ग्रास