
Shahjahanpur Accident: शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जनपद में सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु हो गई। यह हादसा मदनापुर थाना क्षेत्र में हुआ, जहाँ एक मोटरसाइकिल और ईको वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने जानकारी दी कि इस टक्कर में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि चार अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में चार शाहजहाँपुर जनपद के निवासी थे और दो अन्य बरेली जिले से संबंध रखते थे। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। Shahjahanpur News
ईको गाड़ी और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हुई
एक पुलिसकर्मी ने बताया कि ग्राम काबिलपुर के समीप, पेट्रोल पंप से लगभग 100 मीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ। शाहजहाँपुर की ओर से आ रही ईको गाड़ी और डिस्कवर मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हुई। ईको गाड़ी में सवार दो व्यक्ति—सुधीर और सोनू, जो कि बरेली जनपद के फरीदपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे—की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अन्य घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनापुर भेजा गया, जहाँ तीन लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। एक अन्य घायल अभिषेक को जिला अस्पताल शाहजहाँपुर रेफर किया गया, लेकिन वहाँ भी उपचार के दौरान उसकी जान नहीं बच सकी।
इस हृदयविदारक हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को समुचित और त्वरित इलाज उपलब्ध कराया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। Shahjahanpur News