दिल्ली के हिस्से का पानी कम करके चुनाव में हार का बदला ले रहे हैं केजरीवाल: वर्मा

New Delhi
New Delhi: दिल्ली के हिस्से का पानी कम करके चुनाव में हार का बदला ले रहे हैं केजरीवाल: वर्मा

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। New Delhi: दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर दिल्ली का पानी कम करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि ‘आप’ संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी दिल्ली चुनाव में हुए हार बदला पानी कम करके ले रही है। वर्मा ने आज कहा कि दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से कम पानी आ रहा है। इसकी वजह है पंजाब की ‘आप’, सरकार जिसने अपनी हार का बदला लेने के लिए दिल्ली का पानी कम कर दिया। New Delhi

उन्होंने कहा, ‘भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड (बीबीएमबी) से हरियाणा के लिए जो पानी रिलीज होता था, उन्होंने उसे कम किया। दिल्ली में प्रतिदिन हरियाणा से जो पानी आता था वह औसतन क्यूसेक था। लेकिन एक मई को हमारे पास 88 क्यूसेक पानी कम आया, दो मई को 119 क्यूसेक, तीन मई को 71 क्यूसेक पानी, चार मई को 55 क्यूसेक और पांच तारीख यानी कल 130 क्यूसेक पानी कम आया। इसका मतलब दिल्ली को 15 फीसदी पानी कम मिला। उन्होंने कहा, ‘पंजाब सरकार और केजरीवाल दिल्ली के लोगों से बदला लेना चाहते हैं। New Delhi

पंजाब सरकार अरविंद केजरीवाल के आदेश पर हरियाणा को पानी कम दे रही है और उसी के चलते दिल्ली को भी कम पानी मिल रहा है।हम ये गंदी राजनीति चलने नहीं देंगे।ह्व उन्होंने श्री केजरीवाल से कहा कि इतनी गंदी राजनीति आपको शोभा नहीं देती। New Delhi

यह भी पढ़ें:– Delhi: दिल्‍ली सीएम रेखा गुप्ता ने चलाई झाड़ू, कनॉट प्‍लेस के हनुमान मंदिर से शुरू किया स्वच्छता अभियान