छात्राओं पर फब्तियां कस रहे दो आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना

Kairana
Kairana: छात्राओं पर फब्तियां कस रहे दो आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: एंटी रोमियो दल की टीम ने गर्ल्स कॉलेज के पास खड़े होकर छात्राओं पर फब्तियां कसने एवं अश्लील इशारे करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। विगत सोमवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार एंटी रोमियों दल की टीम ने महिलाओं एवं छात्राओं के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कस्बे के दिगम्बर जैन गर्ल्स इण्टर कॉलिज के पास खड़े होकर छात्राओं पर फब्तियां कसने तथा अश्लील इशारे करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता भूरा व अजीम निवासीगण मोहल्ला इमामबाड़ा कस्बा कैराना बताया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके उनका चालान कर दिया है। Kairana

यह भी पढ़ें:– मुठभेड़ में चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, दो घायल