रुपयों की बात पर हुई कहासुनी में की थी पश्चिम बंगाल की महिला की हत्या
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। Gurugram News: गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर लावारिस हालत में सूटकेस में मिले महिला के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने इस हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि तीन मई 2025 को महिला का शव बरामद हुआ था। पहचान के बाद खुलासा हुआ कि महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। Gurugram News
पुलिस के अनुसार तीन मई 2025 को थाना सुशांत लोक की पुलिस टीम ने एक सूचना पर गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर शिवनादर स्कूल के पास फुटपाथ से थोड़ा दूर से खाली जगह से एक काले रंग के सूटकेस में करीब 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया था। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने अलग अलग टीमों का गठन किया। अपराध शाखा सेक्टर-40 के इंचार्ज निरीक्षक अमित कुमार की टीम ने मृतक महिला के बारे में सूचनाएं एकत्रित कीं। मृतक महिला की पहचान प्रवीन उर्फ रिया (33) निवासी गांव पारकसरकस, जिला तिलजला (पश्चिम-बंगाल) वतर्मान निवासी नाथुपुर गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को सेक्टर-40 गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार (22) निवासी गांव इंद्री जिला रामपुर (उत्तर-प्रदेश) व विप्लव विश्वास (26) निवासी गांव प्रतापपुर जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई। दोनों वर्तमान निवासी गांव सिकंदरपुर गुरुग्राम के रूप में हुई। Gurugram News
पुलिस पूछताछ में आरोपियों से पता चला है कि दो मई 2025 की रात दो बजे वह महिला आरोपी दिनेश को सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन गुरुग्राम के पास मिली थी। आरोपी दिनेश उसे सिकंदरपुर में अपने किराए के मकान पर ले गया। वहां दोनों ने शराब का सेवन किया। फिर रुपयों के लेन-देन को लेकर इनके बीच झगड़ा हो गया। इस दौरान आरोपी दिनेश ने हाथों से महिला का मुंह व नाक दबाकर हत्या कर दी। आरोपी दिनेश ने सुबह महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को एक सूटकेस में डाला। फिर अपने साथी आरोपी विप्लव की मदद से शव वाले सूटकेस को एक बाइक पर रखकर ले गए तथा सूटकेस को सेक्टर-44 के नजदीक जंगल में फेंक दिया। आरोपी दिनेश गुरुग्राम में ही एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। आरोपी विप्लव डीएलएफ फेस-3 गुरुग्राम में पर्सनल ड्राईवर का काम करता है। ये दोनों गांव सिकंदरपुर में एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग कमरे में किराए पर रहते है। पड़ोस में रहने के कारण इसकी आपस में दोस्ती हुई थी।
यह भी पढ़ें:– Bribe Case: एक लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप, एसडीएम ने पुलिस को दिये जांच के आदेश